बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर दो बच्चों के पिता हैं. करण के बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही है. करण अपने दोनों बच्चों का मां और पिता बनकर ख्याल रखते हैं और उनसे प्यार करते हैं. करण की उनके दोनों बच्चों संग खास बॉन्डिंग है और अब यश और रूही संग करण का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा बच्चों संग करण जौहर का क्यूट वीडियो
करण यूं तो अक्सर ही अपने बच्चों संग क्वलिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं, लेकिन अब उन्होंने मस्ती करते हुए एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण अपने बच्चों से कहते हैं- यश और रूही, तुम दोनों बहुत नॉटी हो गए हो. अपना होम वर्क करो. लेकिन करण के बच्चे उन्हें इसका मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं- ''डैड टेक चिल पिल.''
कौन है Karishma Tanna का होना वाला दूल्हा वरुण बंगेरा? जिसके साथ एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे
कभी कोरोना-कभी ड्रग्स, क्यों कंट्रोवर्सी में रहती हैं Karan Johar की पार्टियां?
करण के वीडियो पर सेलेब्स के रिएक्शन
करण जौहर का उनके बच्चों संग मस्ती करते हुए यह वीडियो फैंस और सेलेब्स को बहुत पसंद आ रहा है. कई सेलेब्स करण के वीडियो पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में लिखा-Hahahaahahahah. वहीं भूमि पेडनेकर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाई है. फैंस भी यश और रूही को स्वीट मंचकिन्स बता रहे हैं और उनपर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
वहीं, करण जौहर की बात करें तो वो इन दिनों अपनी पार्टी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. करण की पार्टी में शामिल होने वाले कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें करीना कपूर और अमृता अरोड़ा का नाम भी शामिल है. हालांकि, करण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन माना यही जा रहा है कि करण की पार्टी से ही बॉलीवुड नें कोरोना फैला है.