scorecardresearch
 

करण जौहर ने कैसे घटाया वजन? ट्रांसफॉर्मेशन पर बोले- हेल्दी रहने के लिए...

बॉलीवुड के लिए 8 मार्च की शाम खास थी. इस दौरान आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ जिसमें बड़े से बड़े सितारे आए. इस बीच फिल्ममेकर करण जौहर भी पहुंचे जहां उन्होंने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत की. करण ने अपने अचानक घटे वजन पर सफाई दी.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए 8 मार्च यानी शनिवार की शाम काफी खास रही. इस दौरान पिंक सिटी जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें कई सारे सेलेब्रिटी पहुंचे और उस शाम को और भी रंगीन बनाया. जहां कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स की झोली में अवॉर्ड्स भी आए, तो वहीं कुछ के हाथों निराशा भी लगी. आईफा के रेड कार्पेट पर कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इस बीच मीडिया से बातचीत की. 

Advertisement

करण ने अपने वेट लॉस ट्रांस्फॉर्मेशन पर दी सफाई

इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में करण ने अपने चौंका देने वाले ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की. दरअसल, कुछ समय पहले एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने अपने वेब शो 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' पर लोगों के अचानक वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि लोग 'ओजेम्पिक' जैसी डाइबेटिक दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं ताकि वो अपना वजन जल्द ही घटा सकें. ऐसे में लोगों को लगने लगा था कि शायद फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपना वजन घटाने के लिए ऐसी ही दवाइयों का इस्तेमाल किया है. 

अब करण ने इन सारी अफवाहों को खारिज कर कहा, 'हेल्दी रहना, सही से खाना, एक्सरसाइज करते रहना और अच्छा दिखने के लिए अपना बेस्ट देना यही एक फिट लाइफ का रास्ता है.' हालांकि करण ने अपनी बात में 'ओजेम्पिक' जैसी दवाइयों के इस्तेमाल पर कुछ नहीं कहा. लेकिन उनकी बातों से ये बात साफ है कि उन्होंने अपना वजन संतुलित खाने और लाइफस्टाइल से घटाया है. उन्होंने इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं लिया है. 

Advertisement

महीप कपूर के कमेंट से फैली थी वेट लॉस ड्रग्स की आग

वजन घटाने वाली दवाइयों की चर्चा पिछले काफी समय से तेज हुई जब महीप कपूर ने इसके बारे में पब्लिकली बात की थी. खुद करण ने भी उनके कमेंट को सपोर्ट किया था. लेकिन लोगों ने ये अंदाजा लगाया था कि फिल्ममेकर अपने वजन को घटाने के लिए इन दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. अब करण ने अपने फिटनेस मंत्र को पूरी दुनिया के सामने रखकर इस बात को खारिज कर दिया है कि वो किसी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. 

करण को इन दिनों अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अपने दोस्तों और फैंस से तारीफें भी मिल रही हैं. हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग चैनल पर भी उन्होंने करण की फिटनेस पर कमेंट किया था. उन्होंने फिल्ममेकर को अपनी उम्र के हिसाब से जवान बताया था. जिस तरह से वो अपने आप को संभाल रहे हैं उसे देखकर अर्चना खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाई थीं.

स्टोरी इनपुट- दीपाली पटेल
Live TV

Advertisement
Advertisement