scorecardresearch
 

Karan Johar big announcement: आर्यन खान, खुशी कपूर, इब्राहिम, किसे लॉन्च करने जा रहे करण जौहर? जल्द होगी अनाउंसमेंट

करण जौहर ने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर यह तो बता दिया है कि वह तीन नए टैलेंट को 3 मार्च के दिन लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन यूजर्स के वह निशाने पर भी आ गए हैं. कल यह देखना दिलचस्प होगा कि करण की इस लिस्ट में एक कॉमन मैन होता है या फिर स्टार किड.

Advertisement
X
आर्यन खान, इब्राहिम अली खान
आर्यन खान, इब्राहिम अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण ने शेयर किया वीडियो
  • सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
  • तीन नए टैलेंट लॉन्च करने जा रहे फिल्ममेकर

फिल्ममेकर करण जौहर आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. वह एक के बाद एक अपने नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर रहे हैं. इसी के साथ करण ने फैन्स को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है. करण ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि कल यानी 3 मार्च को वह तीन नए टैलेंट्स को लॉन्च करने वाले हैं. करण का वीडियो पोस्ट करने लें और फैन्स के कॉमेंट शुरू होना. एक के बाद एक कॉमेंट कर फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि आखिर करण किस स्टार किड को इस बार लॉन्च करेंगे. 

Advertisement

करण करेंगे तीन नए टैलेंट लॉन्च
करण ने जबसे तीन नए टैलेंट लॉन्च करने की घोषणा की है, वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. एक यूजर ने पूछा, "अब कौन से स्टार किड को लॉन्च करोगे." एक और यूजर ने लिखा, "इस वीडियो में जितने भी एक्टर्स दिख रहे हैं, उनका या तो बॉलीवुड से या बॉलीवुड परिवार से ताल्लुक रहा है. बॉलीवुड फैमिली से आगे भी देखो, देश में कितना टैलेंट है आपको पता चलेगा."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कई यूजर्स का पूछना है कि क्या आप आर्यन खान को लॉन्च कर रहे हैं. या फिर सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को. एक यूजर ने लिखा, "लगता है शनाया कपूर, सुहाना खान और आर्यन खान में से ही करण किसी को लॉन्च करेंगे. या फिर ये तीनों भी हो सकते हैं." 

Advertisement
यूजर्स कर रहे करण को ट्रोल

Karan Johar के 'गूची फोटोशूट' का Farah Khan ने उड़ाया मजाक- यह तो शुतुरमुर्ग आउटफिट है

करण को लेकर मार्केट में चर्चाएं हुई थीं कि वह केवल स्टार किड्स को ही लॉन्च करते हैं. बड़ी फिल्म से करण का स्टार किड को लॉन्च करना हमेशा से ही सक्सेसफुल रहा है. 

अब तक कई स्टार किड्स किए लॉन्च  

इससे पहले करण जौहर ने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे को लॉन्च किया था. आज सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सभी फिल्मी दुनिया में एक चमकता सितारा भी हैं. कई बड़ी हिट फिल्में भी ये दे चुके हैं. कंगना रनौत भी करण जौहर पर इसी बात को लेकर कई सवाल उठा चुकी हैं. कंगना का हमेशा से कहना रहा है कि करण केवल नेपो किड को ही लॉन्च करते हैं. इससे आगे वह किसी को नहीं देखते. 

 

Advertisement
Advertisement