फिल्म डायरेक्टर करण जौहर काफी समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं. एक्टर सुशांत सिहं राजपूत की मौत के बाद से उन्होंने अपनी जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देख लिए हैं, कि अब वे सोशल मीडिया पर ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं करते हैं. लेकिन डायरेक्टर के फैन्स उनके बच्चों को काफी मिस करने लगे थे. लॉकडाउन के दौरान यश-रूही का हर वीडियो ट्रेंड कर जाता था, सभी का जबरदस्त मनोरंजन होता था. ऐसे में करण के सोशल मीडिया से दूर जाते ही वो वीडियो आने भी बंद हो गए थे.
करण ने लॉन्च की नई किताब
लेकिन अब उन तमाम फैन्स के लिए यश-रूही का नया वीडियो सामने आ गया है. खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करण अपनी बच्चों पर लिखी गई नई किताब को लॉन्च कर रहे हैं. वे बता रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ये किताब लिखी है. अब वीडियो में करण अपने दोनों बच्चों से भी इस किताब पर रिएक्शन मांगते हैं. लेकिन हमेशा की तरह यश-रूही ने अपने पिता का मजाक बना दिया. किताब को देख दोनों यश-रूही जोर-जोर से हंसने लगे. वे उस किताब को काफी फनी बताने लगे. बच्चों से मिले इस रिएक्शन से करण भी खासा हैरान रह गए.
वैसे किताब लिखने के मामले में करण को अब अच्छा अनुभव हो चुका है. तीन साल पहले उन्होंने अपनी अपनी बॉयोग्राफी लॉन्च की थी. करण ने An Unsuitable Boy के नाम से एक बुक रिलीज की थी. उस किताब में करण ने अपनी जिंदगी के राज खोलकर रख दिए थे. ऐसे में अब जब करण ने बच्चों पर एक किताब लिखी है, तो इसको लेकर भी बज बनना लाजिमी हो जाता है.
विवादों में फंसे करण जौहर
करण की निजी जिंदगी की बात करें तो वे काफी विवादों में चल रहे हैं. कभी वे खुद को नेपोटिज्म विवाद में फंसता पाते हैं तो कभी उन पर ड्रग्स पार्टी ऑगनाइज करने का आरोप लग जाता है. वजह जो भी क्यों ना हो, करण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. लेकिन अब जब मामला थोड़ा शांत होता दिख रहा है,तो करण भी फिर सोशल मीडिाय पर एक्टिव हो रहे हैं.