पटौदी परिवार के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं, इस बात की चर्चा जोरों पर है. खबर थी कि वो 'सरजमीन' फिल्म से कदम रखने वाले हैं. अब इस न्यूज पर फिल्म मेकर करण जौहर ने मुहर लगा दी है. हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम कंफर्म नहीं किया लेकिन ये जरूर बता दिया कि इब्राहिम का लॉन्च उनके बैनर तले ही होगा.
करण ने इब्राहिम के डेब्यू को कंफर्म करते हुए एक पोस्ट लिखा, जहां उन्होंने खान परिवार के लिए अपने दिल में बसा प्यार दर्शाया. साथ ही बताया कि वो इस फैमिली की कितनी इज्जत करते हैं. करण ने बताया कि सैफ के परिवार से उनका नाता 40 साल पुराना है, जब वो महज 12 साल के थे तब वो पहली बार एक्ट्रेस अमृता सिंह से मिले थे. अमृता सैफ की पहली पत्नी हैं और इब्राहिम की मां हैं.
करण-अमृता का बॉन्ड
इब्राहिम की कई डैशिंग फोटोज शेयर करते हुए करण ने लिखा- मैं अमृता या डिंगी (जो उन्हें प्यार करते हैं, इसी नाम से बुलाते हैं) से तब मिला था जब मैं 12 साल का था. उन्होंने धर्मा मूवीज के लिए दुनिया फिल्म में मेरे पिता के साथ काम किया था. मुझे उनका वो ग्रेस, एनर्जी और कैमरा के आगे अपनी भाषा पर वो कमांड आज भी याद है. लेकिन, जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है, वो है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ किया गया सबसे शानदार चाइनीज डिनर. उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म. जब हम मिले, तो उन्होंने मेरे साथ बिल्कुल अपनों जैसा व्यवहार किया था. और यही उनकी शख्सियत की पावर थी, जो उनके और उनके बच्चों के जरिए आज भी जिंदा है.
सैफ जैसे हैं इब्राहिम
इसके आगे करण ने सैफ के बारे में बात की और लिखा- सैफ के साथ, ये तब हुआ जब हम आनंद महेंद्रू के ऑफिस में पहली बार मिले थे. यंग, शांत, अट्रैक्टिव और सहज, बिल्कुल वैसा ही जैसा मैंने पहली बार इब्राहिम से मिलकर महसूस किया था और एक मजबूत दोस्ती, जो हमारी पीढ़ी से लेकर किस्मत से हमारे बच्चों तक जारी है!
मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं. उनके साथ अलग-अलग लेवल पर काम किया है. अमृता के साथ 'दुनिया' और 'शानदार', '2 स्टेट्स', सैफ के साथ 'कल हो ना हो' से लेकर 'कुर्बान' और बेशक, सारा के साथ 'सिम्बा' और उसके बाद और भी बहुत कुछ ( जो आने वाला है). मैं इस परिवार को उनके दिल के लिए जानता हूं. फिल्में उनके खून, उनके DNA और उनके जुनून में हैं. हम टैलेंट की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया के सामने लाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता.
तो, देखते रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान पटौदी अब आपके दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं और जल्द ही... स्क्रीन पर!