scorecardresearch
 

ब्रह्मास्त्र 2 में ऋतिक रोशन-रणवीर सिंह संग होगा ये स्टार, नाम करेगा हैरान

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' साल की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित फिल्म भी है. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' की एंडिंग के साथ ही 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. पहले फिल्म में ऋतिक के होने की रिपोर्ट्स आईं, फिर रणवीर का भी नाम चला. अब जिस स्टार का नाम सामने आया है, वो सुनकर आप सरप्राइज हो जाएंगे.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और रणवीर
ऋतिक रोशन और रणवीर

अयान मुखर्जी का अस्त्रवर्स 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' के साथ जोरदार शुरुआत कर चुका है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में धुआंधार कमाई की है और अब एक हफ्ते के कलेक्शन से रिकॉर्ड्स का हिसाब रखने वालों से मेहनत करवाने के लिए तैयार है. 

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' तीन फिल्मों की ट्राइलॉजी है ये पहले ही अनाउंस कर दिया गया था. जिन लोगों ने थिएटर्स में पहली फिल्म देखी है, वो जानते हैं कि एंड में दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया गया है. इसका टाइटल 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' है. जहां ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर के किरदार शिवा की कहानी थी, वहीं दूसरे पार्ट में कहानी में एक और लीडिंग किरदार आएगा जिसका नाम देव होगा.

फिल्म देख चुके लोग जानते हैं कि रणबीर के किरदार और सबसे शक्तिशाली अस्त्र ब्रह्मास्त्र से उसका क्या हिसाब-किताब है. लेकिन टेंशन न लें, हम आपको ये स्पॉयलर नहीं बांटने वाले. अब चर्चा का मुद्दा ये है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का किरदार कौन निभाने वाला है?

कौन होगा 'ब्रह्मास्त्र 2' का हीरो?

फिल्म की रिलीज से पहले ही कई बार इस तरह की रिपोर्ट्स आईं कि करण जौहर ने अपने इस ग्रैंड प्रोजेक्ट के सेकंड पार्ट के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया है. कभी कहा गया कि पार्ट 2 बनते समय ही उनका नाम पार्ट 2 के लिए फाइनल कर लिया गया था. हालांकि, फिर ये भी कहा गया कि ऋतिक ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' करने से मना कर दिया है क्योंकि उनके पास अगले कुछ समय के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और डेट्स की समस्या होगी. हालांकि इसमें से कोई भी जानकारी मेकर्स ने कन्फर्म नहीं की है.

Advertisement

रिपोर्ट्स में 'ब्रह्मास्त्र 2' के हीरो के लिए रणवीर सिंह का भी नाम आया. खासकर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' में दीपिका का कैमियो देखने के बाद, फैन्स यही चर्चा करते हुए थिएटर्स से बाहर आ रहे हैं कि 'देव' के किरदार में रणवीर सिंह होंगे. लेकिन अब 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' के हीरो के तौर पर एक और नाम सामने आ रहा है, जो आपको सरप्राइज कर देगा. 

'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' में कार्तिक आर्यन! 

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि करण जौहर अपनी फिल्म में नए हीरो के लिए तीन नामों पर विचार कर रहे हैं. और ये नाम हैं ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन. कार्तिक का नाम आते ही उनके ढेर सारे फैन्स इस खबर को लेकर एक्साइटेड होने वाले हैं. और इसकी वाजिब वजह भी है.

कार्तिक अभी तक 2022 में इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं. उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' अभी तक साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट है. उनके अगले प्रोजेक्ट' शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' भी काफी बड़े हैं. और अगर इसी के साथ कार्तिक आर्यन को 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' जैसी फिल्म मिल जाए तो फैन्स के लिए इससे धमाकेदार खबर क्या होगी! 

पंगे की आई थीं रिपोर्ट्स 
करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर के साथ काम करने वाले थे. लेकिन कुछ कारणों से पहले तो फिल्म के फ्लोर्स पर जाने में देरी हुई और फिर करण की तरफ से बयान आया कि 'दोस्ताना 2' को अब एक नई कास्ट के साथ थोड़ा बाद में शुरू किया जाएगा. रिपोर्ट्स में कहा गया कि कार्तिक और करण में कुछ अनबन हुई, जिसके कारण ऐसा हुआ.

Advertisement

हालांकि, पिछले कुछ महीनों में करण और कार्तिक अलग अलग जगह बातचीत करते दिख चुके हैं. ऐसे में ये बिल्कुल हो सकता है कि करण सही में कार्तिक के नाम पर विचार कर रहे हों. लेकिन फिलहाल तो फैन्स को अपनी एक्साइटमेंट को तबतक थोड़ा सा काबू में ही रखना होगा, जबतक मेकर्स कुछ अनाउंस न कर दें.

 

Advertisement
Advertisement