scorecardresearch
 

जब करीना कपूर ने मांगी शाहरुख जितनी फीस, नाराज हुए Karan Johar, बेबो को फिल्म से किया बाहर

फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में थीं, जबकि पहले करीना को कास्ट किए जाने का फैसला लिया गया था. आखिर ऐसा क्या हुआ कि करण जौहर को अपना डिसीजन बदलना पड़ा?

Advertisement
X
Karan kareena
Karan kareena

करीना कपूर और करण जौहर की दोस्ती बी-टाउन की सबसे मशहूर दोस्ती में से एक मानी जाती है. अकसर ही शोज या इंटरव्यू के दौरान इनके गॉसिप के किस्सों के जिक्र होते रहते हैं. करण जौहर और करीना दोनों ही गॉसिप क्वीन या किंग के टैग को लेकर एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था इनके बीच बहुत बुरा झगड़ा हो गया था और इसी वजह से करीना के हाथ से एक बड़ी सुपरहिट फिल्म निकल गई थी. 

Advertisement

करीना-करण के रिश्ते में कभी खुशी कभी गम
करीना कपूर-करण जौहर तब से ही बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं जब से उन्होंने साथ में कभी खुशी कभी गम फिल्म की थी. करण अकसर ही इंटरव्यूज में कहते दिखते हैं कि जब उन्होंने उस वक्त करीना को एक पार्टी में देखा था, वो उनकी ब्यूटी और एटीट्यूड से अमेज हो गए थे. उसी वक्त उन्होंने फैसला किया था कि ये ही मेरी फिल्म कभी खुशी कभी गम की 'पू' है. लेकिन उसके कुछ टाइम बाद ही दोनों की दोस्ती में खटास आ गई जब करण शाहरुख स्टारर कल हो ना हो के लिए कास्ट फाइनल कर रहे थे. 

क्यों करीना नहीं कर पाई कल हो ना हो
अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में करण ने बताया है कि उस दौरान झगड़े के बाद उनकी करीना से एक साल तक बात नहीं हुई थी. ये बात कल हो ना हो के कास्टिंग के दौरान की है. करण ने सबसे पहले नैना के रोल के लिए करीना को ही अप्रोच किया था, जो बाद में प्रीति जिंटा ने किया था. करण ने बताया कि करीना ने सेम अमाउंट की डिमांड की थी जो शाहरुख को दी जा रही थी. ये डिमांड करण को नागवार गुजरी और करीना को फिल्म से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया. 

Advertisement

करण ने बुक में लिखा कि करीना फिल्म के लिए बहुत ज्यादा चार्ज कर रही थीं और उस वक्त हम उतनी अच्छी कंडीशन में नहीं थे. ''करीना ने कहा कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल की वजह से ये फिल्म फ्लॉप हुई है, इसलिए करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी ट्रस्ट नहीं किया जा सकता.' उसी हफ्ते मुझसे दोस्ती करोगे फिल्म रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसी दौरान मैंने करीना को कल हो ना हो ऑफर की और उन्होंने सेम अमाउंट की डिमांड की जो शाहरुख को दी जा रही थी. मैंने कहा- 'आई एम सॉरी'.''

करण ने आगे कहा कि, 'मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने अपने पापा को बताया. उस नेगोशिएशन रूम को छोड़ा और करीना को कॉल किया लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. तब मैंने कहा- हम करीना को फिल्म में नहीं ले रहे हैं. जिसके बाद प्रीति जिंटा को साइन किया गया. करीना और मैंने एक साल तक बात नहीं कि, हालांकि हम पार्टीज में एक दूसरे को दूर से देखते थे. ये बहुत बचकाना था. वो बच्ची थी, मुझसे करीब दस साल छोटी.'

करण ने बताया कि फिर उनके पापा यश जौहर के गुजर जाने के बाद करीना का कॉल आया और वो बहत इमोशनल हो गईं और कहा- 'मैं माफी मांगती हूं, तुमसे कॉन्टेक्ट में नहीं रह पाई. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'

Advertisement

करण और करीना की दोस्ती इसके बाद और मजबूत हुई. दोनों ने साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें गोरी तेरे प्यार में, बॉम्बे टॉकीज, एक मैं और एक तू, वी आर फैमिली और कुर्बान जैसी फिल्में शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement