फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाने वाले तोता रॉय चौधरी ने फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरी. उनकी हाल ही में बंगाली सीरीज 'जहां बोलिबो शोत्तो बोलिबो' रिलीज हुई. इसके इवेंट में बातचीत के दौरान तोता ने करण जौहर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. साथ ही उनसे जुड़ी गलतफहमियों पर भी बात की.
तोता रॉय चौधरी को करण जौहर के जरिए बॉलीवुड में बिग ब्रेक मिला. उनकी नई पहचान बनी. अपनी इस जर्नी पर बात करते हुए तोता ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नेपोटिज्म और करण पर लगते इल्जामों पर अपनी राय रखी और कहा कि उन्हें हमेशा गलत ही समझा जाता है.
बेस्ट डायरेक्टर हैं करण
तोता बोले- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के वक्त मुझे सबसे बेहतरीन को-स्टार्स और डायरेक्टर मिले. उस किरदार से मुझे काफी तारीफें मिली. आर्टिस्ट लोगों को काफी सीख मिली कि अपने बेटों पर इस तरह का प्रेशर नहीं डालना चाहिए. मेल परफॉर्मिंग आर्टिस्ट कैसा फील करते हैं ये कभी समझा नहीं जाता है. मैंने रिएलाइज किया कि सिर्फ मैं ही नहीं करण भी इस बात को समझते हैं. उन्होंने ही इस कैरेक्टर को लिखा था. मुझे नहीं पता था कि ये कैरेक्टर उन्होंने अपने बचपन से इंस्पायर होकर लिखा था. और अच्छा है कि मुझे नहीं पता था, वरना फिर मैं शायद उनकी नकल करने लगता. फिल्म रिलीज के वक्त तक उन्होंने किसी से कोई डिटेल शेयर नहीं की थी.
इसी के साथ तोता ने करण को एक बेहतरीन इंसान बताया और कहा- मैं आपको बताता हूं सच्चाई क्या है. आजतक मैं जिनसे भी मिला हूं उनमें वो सबसे दयालू और अच्छे इंसान हैं. वो कभी सेट पर चिल्लाते नहीं हैं. वो हमेशा अपने एक्टर्स का साथ देते हैं. उन्हें सपोर्ट करते हैं. बल्कि उनका हाथ पकड़ कर उन्हें चीजें समझाते हैं. वो सबसे खुशनुमा सेट था. सब एकदम शांत, कूल और खुश थे. आप उनके सेट पर कोई गलत काम कर ही नहीं सकते. कोई वजह ही नहीं है. अगर उनकी फिल्म में किसी ने बेकार काम किया है तो उसकी इंडस्ट्री में कोई जगह नहीं है.
नेपोटिज्म पर गलतफहमी
तोता ने आगे कहा- उनके बारे में बनी सभी राय झूठी है. जो उन्हें नहीं जानते ऐसी बातें फैलाते हैं. और मुझे लगता है वो भी सुन सुन कर थक चुके हैं. इसलिए वो अब कोशिश भी नहीं करते हैं किसी को सही करने की. कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. वो ऐसे ही हैं और ऐसे ही रहेंगे. अब कौन क्या कहता है क्या नहीं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो भी लोग नेपोटिज्म पर बात करते हैं और उनका नाम लेकर कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. मैं उन्हें बता दूं, मेरा कोई नहीं है इस इंडस्ट्री में, फिर भी मुझसे जिस तरह से करण ने बिहेव किया है, पहले कभी किसी ने नहीं किया. इससे शायद आपको सच का अंदाजा लग जाए.