करण जौहर (Karan Johar) का जबरदस्त पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' पूरे धमाके के साथ वापिस लौट आया है. सातवें सीजन में अभी तक के पहले 3 एपिसोड काफी मजेदार रहे हैं. इनके साथ ही कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक बन गया है.
पहले एपिसोड में करण के मेहमान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) थे, जिनकी बातचीत से जनता को काफी मसाला मिला. इसके बाद सारा अली खान-जाह्नवी कपूर और अक्षय कुमार-समांथा के आने से माहौल काफी मजेदार हो गया. तीसरे एपिसोड के बाद से जनता ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कॉफी विद करण 7 में और कौन सेलेब्रिटीज काउच की शोभा बढ़ाने वाले हैं.
करण ने राजामौली और भंसाली को किया इनवाइट
अगर आप भी उन फैन्स में से हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि करण ने अपने शो पर आने के लिए RRR और बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) को इनवाइट किया है.
ये खबर यहीं खत्म नहीं होती, करण चाहते हैं कि उनके शो के आइकॉनिक काउच पर दो बेहतरीन डायरेक्टर हों और इसीलिए उन्होंने राजामौली के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी इनवाइट किया है. फिल्म फैन्स को ये खबर भले बड़ी एक्साइटिंग लगे मगर इसमें अभी छोटा सा पंगा है.
रिपोर्ट्स में करण से जुड़े एक सूत्र ने यह भी कहा है कि भंसाली के लिए करण के शो पर आना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि वो इस समय अपने ड्रीम प्रोजेक्ट, वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) के लिए शूट कर रहे हैं.
भंसाली के आने पर है डाउट
सूत्र ने बताया, "संजय लीला भंसाली जब शूट कर रहे होते हैं तो उनके लिए किसी और चीज के बारे में सोच पाना बहुत मुश्किल होता है. इसीलिए उन्होंने अभी तक कॉफी विद करण के लिए हां नहीं कहा है. हालांकि करण जौहर जिद्दी हैं और कल का क्या कहा जा सकता है!"
दिलचस्प बात ये है कि राजामौली खुद ये मान चुके हैं कि वो संजय लीला भंसाली के काम के फैन हैं. लेकिन दोनों को अभी तक साथ बैठने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में फिल्म के फैन्स तो दिल पर हाथ रखकर यही दुआ करना चाहेंगे कि भंसाली हां कह दें और दोनों मास्टर फिल्ममेकर्स को एक साथ बात करते देखने का मौका मिले.
इस साल जहां राजामौली की जूनियर एनटीआर और राम चरण RRR ने जहां हिंदी में 274 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आलिया भट्ट के साथ भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी 129 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 2022 की टॉप बॉलीवुड फिल्मों में से एक है.