रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का शूट पूरा किया है. कुछ ही दिन पहले करण (Karan Johar) के बेहद पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) पर भी रणवीर पहुंचे थे. साथ में उनकी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी थीं.
7वें सीजन के पहले ही एपिसोड में पहुंचे आलिया और रणवीर से करण जौहर की बातचीत बहुत मजेदार थी और जनता ने इस एपिसोड को बहुत पसंद किया था. शो पर आलिया ने रणवीर की तारीफ करते हुए बताया था कि वो बाहर से लोगों को जितने अतरंगी लगते हैं, अंदर से वो उससे बिल्कुल अलग आदमी हैं.
करण जौहर भी रणवीर की कई बार तारीफ कर चुके हैं. अब करण ने सोशल मीडिया पर एक नया नोट शेयर किया है. रणवीर सिंह का एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए करण ने जो नोट लिखा, उसे पढ़कर ऐसा लगता है जैसे करण को भी रणवीर की उस शख्सियत से प्यार हो गया है जिसकी बात आलिया ने 'कॉफी विद करण 7' पर की थी.
रणवीर की शख्सियत के दीवाने हुए करण
अपने नोट में करण ने लिखा, 'तो... आज कोई मौका नहीं है... कोई मार्केटिंग एजेंडा नहीं... कोई नया लॉन्च भी नहीं! कुछ भी नहीं! मेरे अंदर बस ये एक फीलिंग है जो मैं आज सबके साथ शेयर करना चाहता हूं! मुझे रणवीर सिंह से प्यार हो गया है! उस पुरुष से! उस व्यक्ति से! जितने प्यार भरे वो हैं!'
करण ने कहा 'आई लव यू रणवीर'
करण ने आगे लिखा कि रणवीर जिस तरह हर किसी के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं वो बहुत स्पेशल है. उन्होंने लिखा, 'वो जिस किसी से मिलते हैं उसे स्पेशल फील कराने की उनकी एबिलिटी बहुत स्पेशल है... जो प्यार उनसे छलकता है और जिसमें उनका अपना व्यक्तित्व बिल्कुल खो जाता है और उनका पूरा ऑरा... प्यार का हर छोटा जेस्चर जताने में उनका पैशन... मेरी फिल्म के दौरान मैंने उन्हें बहुत करीब से ऑब्जर्व किया और एक ऐसी दूरी से जिससे पता चला कि वो कितने ठोस आदमी हैं!'
फैन्स और सोशल मीडिया की जनता अक्सर रणवीर के अतरंगी फैशन और उनके अपीयरेंस पर ही बात करते रह जाते हैं. हाल ही में रणवीर ने जब न्यूड फोटोशूट करवाया तो जनता ने उसपर बहस में भी काफी समय खर्च किया.
इस बारे में अपनी राय रखते हुए करण ने आगे कहा, 'हां, एक आर्टिस्ट के तौर पर उनका अपना अतरंगीपन है लेकिन ये वो चीज है जिसे हम बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर उतारते हुए देखते हैं! तो उन्हें इसकी इजाजत है! एक व्यक्तिगत स्तर पर मैं बहुत सारे मौकों पर सिर्फ उनकी आत्मा की उदारता से प्रभावित हुआ! आई लव यू रणवीर! जिस 'अच्छे बच्चे' के तौर पर तुम्हें बड़ा किया गया है, कभी उससे नजर मत हटाना.'