scorecardresearch
 

करण जौहर ने सेलेब्स को दी दिवाली पार्टी, घर के बाहर दिखीं करीना-मलाइका

करीना ने हाल ही में एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने करण की लेटेस्ट चिल्ड्रेन बुक दिखाई थी. इस किताब का नाम The Big Thoughts of Little Luv है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने मंगलवार को अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इस खास पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और महीप कपूर जैसे चर्चित सेलेब्स शामिल हुए.

Advertisement

हालांकि इनमें से किसी ने भी दिवाली पार्टी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं लेकिन ये सभी सितारे मंगलवार रात करण के घर पर स्पॉट किए गए. करीना कपूर खान जो कि दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं वो यहां पर ग्रे कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आईं. उन्होंने पैपराजी की तरफ देखकर वेव भी किया.

देखें: आजतक LIVE TV  

करीना ने हाल ही में एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने करण की लेटेस्ट चिल्ड्रेन बुक दिखाई थी. इस किताब का नाम The Big Thoughts of Little Luv है. तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- बहुत बढ़िया मेरे KJo. करण के घर के बाहर मलाइका चिक व्हाइट प्रिंटेड आउटफिट में नजर आई थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

our Baebo spotted at @karanjohar residence for pre-diwali 🌺😍 so beautiful mommy ✨

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Malaika Mam spotted leaving from Karan Johar house party..!! 😍😍 Malaika Arora out and about in the city..!! 😍 #MalaikaArora For all celebrities spotted video Subscribe to our YouTube channel #linkinbio . . spotted 😍😍 . . . . . . . Mala ❤️ #malaikaarora Uff #malaikaarorakhan 🔥#malaikaarora #malaikaarorakhan #malaikaarora . . #mala #malaikaarorakhan #malaikaarora #malaikaarorakhanhot #malaikaarorahot #malaikaarorakhanfans #malaikaarorakhanfanclub #malaikaarorakhanfc #malaikaarorakhanfc #mondaymotivation #fitnessmotivation bay. #bollywood #bollywoodhot #bollywoodhotness #bollywoodstylefile #bollywoodstars #bollywoodactors #bollywoodmovies #bollywoodactoractress #mumbaidaily #mumbai #mumbaidairies #hotbollywood #hotbollywoodactress #enterlods1 #bollywoodhotbeauty #bollywoodhotness #bollywoodhottie

A post shared by Entertainment Network 😉 20k (@enterlods1) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#diwalinights #kurta @manishmalhotraworld #local4diwali

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

मलाइका ने मास्क पहना हुआ था और मास्क पहने हुए ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिया. मनीष मल्होत्रा रेड कलर का कुर्ता पहने हुए नजर आए थे. उन्होंने खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा दिवाली नाइट्स इन कुर्ता. इसी पार्टी में संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा भी पहुंचीं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement