बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर शनिवार को लंदन से छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौटे हैं. करण को अपनी मां और दोनों बच्चों के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. पैपराजी ने करण के स्टाइलिश लुक के फोटो तो लिए ही, साथ ही यश और रूही की क्यूट हरकतों को भी रिकॉर्ड किया. ऐसे में अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यश और रूही का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में करण जौहर दोनों बच्चों के साथ वॉक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में फोटोग्राफर करण से उनका हाल पूछते हैं. करण के साथ रूही और यश अपने क्यूट अंदाज में वॉक करते हुए दिखते हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दोनों ने पिता के हाथ को पकड़ा हुआ है. इसके बाद दोनों बच्चों ने पैपराजी को नमस्ते किया और सभी का दिल जीत लिया.
बच्चों ने पैपराजी को किया नमस्ते
इंस्टाग्राम पर यश और रूही का वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में अपनी गाड़ी में बैठकर घर जाने से पहले दोनों पैपराजी को नमस्ते करते दिखे. करण जौहर ने दोनों बच्चों को जाने से पहले पैपराजी को नमस्ते करने के लिए कहा था. ऐसे में दोनों ने शर्माते हुए सबके सामने हाथ जोड़े.
एयरपोर्ट लुक की बात करें तो करण जौहर ब्लैक शर्ट और मैचिंग लोअर पहने नजर आए. इसके साथ उन्होंने डेनिम जैकेट और सफेद स्नीकर्स पहने थे. अपने लुक को करण ने रेड ग्लासेस से पूरा किया था. उनकी बेटी रूही ने ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स, पिंक जैकेट और स्नीकर्स पहनी और बेटे यश ने भी ब्लैक ट्रैक सूट और सफेद स्नीकर्स पहने थे. करण की मां को व्हीलचेयर पर बैठे देखा गया. उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था.
जल्द आएगा कॉफी विद करण
करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. 24 जून को रिलीज हुई ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही हैं. इसके अलावा करण अपने चैट शो कॉफी विद करण के प्रमोशन में भी बिजी हैं. कॉफी विद करण का सीजन 7, 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.