scorecardresearch
 

Koffee With Karan: करण जौहर ने तोड़ा शो का रूल, इन स्टार्स को लीक किए रैपिड फायर राउंड सवाल

Koffee With Karan season 7: करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2013 के शो में जब आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा काउच पर आए थे तो उन्होंने अपने इन गेस्ट्स को रैपिड फायर राउंड के सवाल पहले ही बता दिए थे.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Koffee with karan Latest Episode: करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं. जबसे शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हुआ है, तभी से यह सुर्खियां बटोर रहा है. हो भी क्यों न आखिर पहले गेस्ट आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जो थे जो बॉलीवुड टाउन की नई 'सखी' है. रणवीर सिंह में 'पम्मी आंटी' का अवतार छिपा है जो करण जौहर के इस कॉफी काउच पर ही रिवील हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी करण के शो में एक बड़ा सा फैंसी हैंपर रखा गया है जो रैपिड फायर राउंड के विजेता को दिया जाएगा. इस बार तो इस हैंपर को रणवीर सिंह ने जीता है, लेकिन इसी राउंड से जुड़ा करण जौहर ने एक खुलासा किया है. 

Advertisement

करण ने तोड़ा रूल
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2013 के शो में जब आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा काउच पर आए थे तो उन्होंने अपने इन गेस्ट्स को रैपिड फायर राउंड के सवाल पहले ही बता दिए थे. जबकि शो का यह रूल रहा है कि कोई भी सवाल एक्टर्स को बताया नहीं जाता है, लेकिन इन तीनों के लिए करण जौहर ने अपने शो का यह रूल तोड़ा. आलिया, वरुण और सिद्धार्थ से ज्यादा करण इस एपिसोड को लेकर नर्वस थे. वह डरे हुए थे, क्योंकि तीनों ही एक्टर्स इंडस्ट्री में नए थे और वह तीनों को ही कोई भी गड़बड़ी करते नहीं देखना चाहते थे. 

बता दें कि आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था. उसके बाद से ही तीनों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. करियर में तीनों ही बहुत अच्छा करते नजर आ रहे हैं. करण जौहर के 'कॉफी विद करण' का पहला सीजन साल 2004 में आया था. तभी से यह शो कॉन्ट्रोवर्सी में रहा है. यहां आने वाले सभी सेलेब्स ने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. 

Advertisement

अपने इस सक्सेसफुल चैट शो के बारे में बताते हुए करण जौहर ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा था, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह शो इतना बड़ा बन जाएगा. आज के समय में यह शो घर-घर में चर्चित है. अगर कोई इसे देख नहीं रहा है, तब भी इसके बारे में जानना चाह रहा है. मुझे नहीं पता था कि यह शो मुझे दुनियाभर में फॉलो करेगा. मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे 'कॉफी' के नाम से बुलाते हैं, इसके बाद करण के नाम से. तो देखा जाए मैं एक बेवरेज (पीने वाली चीज) हूं, इंसान नहीं (मजाक में). यह मजाक मुझे हमेशा ही सुनने को मिलता है, जब भी मैं एक कॉफी शॉप में होता हूं. मैं इसपर हमेशा हंसता भी हूं और लोगों को दिखाता हूं कि उन्होंने एक अच्छा जोक मारा है. मैं शुक्रिया अदा करता हूं हर फैन का, जिसने इस शो को इतना ग्रैंड बनाया. शो को दो दशक हो गए और लोग आजतक इसे नहीं भूले हैं. तभी तो मैं तीन साल बाद भी इस शो का नया सीजन लेकर आया हूं."

 

Advertisement
Advertisement