scorecardresearch
 

गांधी जयंती पर करण की पीएम मोदी को चिट्ठी, किया बड़ा ऐलान

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी. उस चिट्ठी के जरिए करण ने बताया है कि वे और पूरी इंडस्ट्री देश की संस्कृति, इसके महान इतिहास और शौर्य पर कई फिल्में बनाने जा रही है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी और करण जौहर
पीएम नरेंद्र मोदी और करण जौहर

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी. उस चिट्ठी के जरिए करण ने बताया है कि वे और पूरी इंडस्ट्री देश की संस्कृति, इसके महान इतिहास और शौर्य पर कई फिल्में बनाने जा रही है. करण के मुताबिक पूरा बॉलीवुड आजादी के 75 साल को धूम-धाम से मनाना चाहता है.

Advertisement

करण की पीएम मोदी को चिट्ठी

करण ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी को बॉलीवुड की इस नई मुहिम के बारे में विस्तार से बताया है. करण ने ट्वीट में लिखा है- पीएम मोदी जी हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हम इस महान देश पर कहानियां बनाने जा रहे हैं जब आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा. अपनी इस पोस्ट में करण ने एक स्पेशल नोट शेयर किया है. उस नोट में विस्तार से बताया गया है कि बॉलीवुड अब कौन सी दिशा में आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है.

नोट में लिखा है- ‘Change Within’ मुहिम के तहत फिल्म इंडस्ट्री साथ में आ कुछ ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है जिसमें देश की संस्कृति, उसका शौर्य दिखाया जा सके. कहानियों ने ही हमे बनाया है और इस देश के हर कोने में ऐसी कई कहानियां हैं जो प्रेरणा देती हैं. पिछले साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी. अब हम फिर आजादी का जश्न मनाने के लिए कुछ बेहतरीन मुहिम के साथ खुद को जोड़ने जा रहे हैं. वहीं उसी नोट में करण ये भी बता रहे हैं कि पूरी इंडस्ट्री पीएम मोदी से काफी प्रेरणा लेती है. उनके मुताबिक अब ऐसी कहानियां दिखाई जाएंगी जो भारत की आत्मा को दिखाए. इस मुहिम में इंडस्ट्री पीएम मोदी से सहयोग की उम्मीद रखती है.

Advertisement

अलग दिशा में आगे बढ़ेगा बॉलीवुड

मालूम हो कि करण जौहर की इस मुहिम में एकता कपूर, राजुकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, साजिद नडियालवाला जैसे कई दिग्गज फिल्ममेकर शामिल हैं. करण ने इन सभी की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम ये चिट्ठी लिखी है. ऐसे में अब इस ऐलान के बाद ये उम्मीद की जा सकती है दर्शकों को आने वाले सालों में तानाजी जैसी और फिल्में देखने को मिल सकती हैं.

Advertisement
Advertisement