scorecardresearch
 

गोवा के मंत्री का करण जौहर को अल्टीमेटम, गंदगी फैलाने के लिए माफी मांगे या जुर्माना भरें

गोवा के राज्य सरकार में मंत्री मिशेल लोबो ने करण जौहर को चेतावनी दे दी है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि करण जौहर या तो माफी मांग लें वरना उन्हें भारी जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. नेपोटिज्म डिबेट से उनका पीछा अभी छूटा भी नहीं था कि अब वे नए विवाद में बुरी तरह फंस गए हैं. करण की धर्मा प्रोडक्शन पर गोवा में गंदगी फैलाने का आरोप लगा है. दावा किया गया है कि करण की टीम की तरफ से गोवा के एक गांव में कूड़ा-कचरा फेंका गया है. टीम की तरफ से सफाई तो पेश की गई है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है.

Advertisement

गोवा के मंत्री की करण को चेतावनी

अब गोवा के राज्य सरकार में मंत्री मिशेल लोबो ने करण जौहर को चेतावनी दे दी है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि करण जौहर या तो माफी मांग लें वरना उन्हें भारी जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना चाहिए. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मंत्री ने कहा है- या तो फेसबुक पर अपनी गलती को मानते हुए माफी मांग लें. वरना मेरा डिपोर्टमेंट आप पर फाइन लगाएगा. अब मंत्री की इस चेतावनी के बाद धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है, ये देखने वाली बात होगी.

वैसे इस विवाद में सबसे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर को फटकार लगाई थी. उन्होंने उस समय ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस मामले की जांच करने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- मूवी इंडस्ट्री सिर्फ देश के कल्चर और नैतिकता के लिए एक वायरस नहीं है बल्कि अब ये इंडस्ट्री पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक हो चुकी है. प्रकाश जावड़ेकर प्लीज देखिए इन तथाकथित बिग प्रोडक्शन हाउस के गैर जिम्मेदार, घटिया बिहेवियर को और प्लीज मदद कीजिए. अब कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

करण की टीम ने दी सफाई

करण की टीम की तरफ से कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी गई थी. एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा गया था- किसी को भी जमीनी हकीकत नहीं पता है. कंगना  को तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे गोवा का नाम खराब कर रही हैं, हमे बदनाम करने की कोशिश हो रही है. अब ऐसा क्यों हो रहा है ये बताना तो मुश्किल है. हो सकता है कि धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर का नाम फिल्म के साथ जुड़ा है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement