scorecardresearch
 

करण जौहर ने लिखा अपनी आनी वाली फिल्म के लिए नोट, क्या अनाउंस की 'केसरी चैप्टर 2'?

करण जौहर हाल ही में ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है. जिससे अंदाजा लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. करण ने एक नोट लिखा है जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर के बारे में सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत कुछ लिखा और कहा जाता है. यूजर्स उन्हें 'नेपोटिजम' जैसे मुद्दे पर अक्सर घेरते नजर आए हैं. लेकिन फिल्ममेकर ने स्टार किड्स के अलावा कई सारे टैलेंटेड 'आउटसाइडर्स' के साथ भी काम किया है. वो इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. हर साल वो अपने प्रोडक्शन हाउस से बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज करते हैं. इस साल भी वो अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

करण जौहर ने लिखा अपनी आने वाली के लिए स्पेशल नोट

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है. जिससे अंदाजा लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. करण ने एक नोट लिखा है जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने अपने नोट को एक केसरी रंग के बैकग्राउंड पर लिखा है. फिल्ममेकर ने लिखा, 'जब मैंने साल 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो से प्रोड्यूसर बनने की शुरुआत की थी. तब मेरी सोच थी कि हम फिल्ममेकर्स और स्टोरीटेलर्स को ताकतवर बनाकर आगे लेकर जाएं.'

करण ने आगे लिखा, 'कभी हम सही हुए, कभी गलत लेकिन हमारी कोशिश यही थी हम वो कहानियां और फिल्में लेकर आएं जिसमें हमें विश्वास था. हमारा मकसद सिर्फ लोगों को या तो एंटरटेन करना, या तारीफ बटोरा या सिर्फ मजे करना था. मुझे ये बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारा अगला प्रोजेक्ट हमारे 24वें फिल्ममेकर का डेब्यू है जिसे हम हिंदी सिनेमा में ला रहे हैं. सभी ट्रोलर्स के लिए एक मजे की बात, उनमें से 90% आउटसाइडर्स हैं.'

Advertisement

करण ने की डायरेक्टर की तारीफ, बताया इस फिल्म को अपना गौरव

करण जौहर आगे लिखते हैं कि वो बहुत कम अपनी फिल्मों के बारे में इस तरह नोट्स लिखते हैं. लेकिन उनकी कुछ ही फिल्में उन्हें काफी उत्सुक, प्रेरित और एनर्जी से भरा हुआ महसूस कराती हैं. उन्हीं में से एक उनकी आने वाली फिल्म भी है. वो आगे बताते हैं कि इस फिल्म पर उनके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पिछले चार साल से मेहनत कर रहे थे. उन्होंने डायरेक्टर की मेहनत की सराहना करते हुए लिखा, 'मेरे डायरेक्टर ने अपने काम पर ध्यान लगाया और कड़ी मेहनत करके इस फिल्म पर काम किया. फिर चाहे वो कोरोना के कारण हुई देरी ही क्यों ना हो.'

करण ने आगे अपनी आने वाली फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स का गौरव बताया है. उन्होंने लिखा है, 'कोई भी पहले से किसी भी फिल्म की सक्सेस नहीं प्रेडिक्ट कर सकता. लेकिन मैं दिल से एक बात इस फिल्म के बारे में कह सकता हूं कि ये फिल्म धर्मा की सबसे गर्व करने वाली फिल्म है. मैं ये बात एक फिल्ममेकर और ऑडियंस के तौर पर कह रहा हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि ऑडियंस भी उसी रंग में रंग जाए जिस रंग में हमारी टीम का जज्बा रंगा हुआ है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement