फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में एक नोट लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने साथ ही अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली एक नई फिल्म जिक्र भी किया. इस नोट में वो अपने फिल्म मेकिंग के सफर और इस नई फिल्म से जुड़ी अपने इमोशन्स को जनता से शेयर करते दिखे.
करण ने पोस्ट लिखकर बताया कि अक्सर नेपोटिज्म को बढ़ावा दिए जाने के नाम पर उन्हें ट्रोल किया जाता है, लेकिन मजेदार बात ये है कि 90 प्रतिशत उनके साथ आउटसाइडर्स ही काम करते हैं. वो बताते हैं कि उनका उद्देश्य हमेशा ऐसी कहानियों और फिल्मों को सामने लाना रहा है, जिनमें वो विश्वास करते हैं, भले ही उनका मकसद केवल मनोरंजन करना या मस्ती करना हो.
करण ने कही दिल की बात
करण लिखते हैं, 'जब मैंने 2003 में धर्मा में एक एक्टिव रूप से फिल्म मेकिंग शुरू की थी (जब मैंने कल हो ना हो के साथ शुरुआत की थी) - मेरा विचार फिल्म मेकर्स और कहानी लिखने वालों को सशक्त करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने वाला था. हमें कुछ सही लगा, हमने कुछ-कुछ इसे गलत भी समझा, लेकिन इरादा हमेशा उन कहानियों और फिल्मों को सामने लाने का था जिनमें हम विश्वास करते थे. मकसद केवल मनोरंजन करना या फिल्मों में मस्ती करना था.
'मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी अगली पेशकश हिंदी सिनेमा में हमारे 24वीं डेब्यूटेंट फिल्म मेकर हैं.' इसी के साथ करण ने एक अमेजिंग फैक्ट भी बताया और लिखा, 'ट्रोल्स के ट्रिविया के लिए: 90% लोग बाहरी हैं. मैं किसी फिल्म की रिलीज या अनाउंसमेंट से पहले शायद ही कभी नोट्स लिखता हूं लेकिन कुछ फिल्में मुझे उत्साहित करती हैं, ऊर्जा देती हैं और इस फिल्म के प्रोसेस ने मुझे प्रेरित किया है.'
किस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं करण?
'हमारे को-प्रोड्यूसर और डेब्यूटेंट डायरेक्टर इस फिल्मी सफर में 4 साल से हैं. डायरेक्टर ने कुछ भी आसान नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से फिल्म को बनाया, महामारी की देरी और बाकि अनचाही घटनाओं के बावजूद. मैं टीम के एक्टर्स और तकनीशियनों से बहुत प्रभावित हूं, जिन्होंने फिल्म को समर्थन दिया और प्यार दिया. कोई भी ये अनुमान नहीं लगा सकता कि ये फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल होगी या नहीं, लेकिन मैं पूरे दिल से कह सकता हूं कि ये धर्मा की सबसे गर्व करने वाली फिल्मों में से एक है. मैं ये एक फिल्म मेकर और एक दर्शक के रूप में कह रहा हूं. मैं टीम के लिए प्रार्थना करता हूं कि दर्शक उनके जुनून की रंगों में रंग जाएं. फिल्मों में मिलते हैं. करण जौहर.'
सरजमीं या केसरी 2, किस फिल्म का होगा ऐलान!
इस नोट के साथ करण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान तो कर दिया लेकिन इसका हिंट बिल्कुल नहीं दिया कि वो कौन-सी फिल्म है. अपना इमोशनल जुड़ाव बताते हुए करण ने ये भी जता दिया कि उन्हें आने वाली फिल्म से बहुत उम्मीदे हैं. भले ही करण ने ज्यादा डिटेल्स न दी हों, लेकिन यूजर्स का मानना है कि वो इब्राहिम अली खान की सरजमीं फिल्म की बात कर रहे हैं. फिल्म को बमन ईरानी के बेटे कायोजे ईरानी डायरेक्ट करने वाले हैं. जो लंबे समय से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं कुछ केसरी 2 के नाम पर भी अंदाजा लगा रहे हैं.
करण के प्रोडक्शन तले बनीं फिल्म नादानियां हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसे खूब ट्रोल किया गया था. बावजूद इसके नए सिरे से अपने काम की शुरुआत करने को लेकर फैंस भी उनकी सराहना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि चाहे जितना मर्जी ट्रोल हो जाएं लेकिन करण कभी हिम्मत नहीं हारते हैं. इनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी.