scorecardresearch
 

Ranveer Singh से Karan Johar ने की अपने नए आउटफिट की तुलना, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

Karan Johar Latest Photos: आजकल तो करण जौहर की पोस्ट में उनके क्यूड किड्स नजर नहीं आते हैं. लेकिन करण अपनी फुल फॉर्म में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं और रणवीर सिंह से अपनी तुलना कर डाली है. एक्टर ने करण की इन फोटोज पर रिएक्ट भी किया है.

Advertisement
X
करण जौहर, रणवीर सिंह
करण जौहर, रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
  • बादशाह से कर दी अपनी तुलना

Karan Johar Latest Photos: फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर का अपना अलग ही अंदाज है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस संग अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल्स साझा करते रहते हैं. फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड करण के दोनों बच्चों यश और रूही को लेकर होते हैं. आजकल तो करण की पोस्ट में उनके क्यूड किड्स नजर नहीं आते हैं. लेकिन करण अपनी फुल फॉर्म में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं और रणवीर सिंह से अपनी तुलना कर डाली है.

Advertisement

करण जौहर की फैशनेबल फोटोज

करण जौहर शेयर की गई फोटोज में फैशनेबल अंदाज में नजर आए हैं. वे इस दौरान गूची की ब्लैक कलर की प्रिंटेड आउटफिट में हैं. उन्होंने अलग-अलग पोज में ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे सनग्लासेज लगाए नजर आ रहे हैं. ये लुक उन्होंने अपने टीवी शो हुनरबाज के लिए कैरी किया है जिसमें वे जज की भूमिका में नजर आते हैं. करण का लुक तो हमेशा के लिए बिंदास लग ही रहा है साथ ही उन्होंने एक फनी कैप्शन भी शेयर किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फोटोज शेयर करने के साथ करण ने कैप्शन में लिखा- 'हां, मैं हूं गूची की दुकान, एक्जक्लूजिवली हुनरबाज देश की शान के लिए पहना है, बन गया मैं रणवीर सिंह वॉना बी... बच कर रहना बादशाह, अब कॉपी करूंगा आपको भी...' इसी के साथ करण जौहर ने स्टाइलिस्ट, फोटोग्रॉफर और हेयर डिजाइन को इस लुक के लिए क्रेडिट भी दिया है. करण की इन फोटोज पर फैंस समेत सेलेब्स के भी रिएक्शन्स आ रहे हैं.

Advertisement

Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा

रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट

बधाई हो फेम एक्टर गजराज राव ने फोटो पर कमेंट किया है. एक्टर रणवीर सिंह ने भी करण की इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए लॉफिंग इमोजीस शेयर किए हैं. इसके अलावा एक फैन ने लिखा- आप बादशाह और रणवीर से भी अच्छे दिख रहे हैं. कुछ फैंस हार्ट और फायर इमोजीस भी शेयर करते नजर आ रहे हैं. हुनरबाज शो की बात करें तो इसमें करण जौहर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा भी जज पैनल में शामिल हैं. शो को फैंस इसे काफी पसंद करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement