scorecardresearch
 

करण जौहर को अक्षय कुमार ने पहुंंचाई कोविड-19 सेल्फ टेस्ट किट, प्रोड्यूसर बोले शुक्र‍िया

अभी भी अक्षय कुमार ने ये सिलसिला जारी रखा है, हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर की मदद भी की और उन्हें कोरोना रेपिड टेस्ट किट दी. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अक्षय कुमार को शुक्रिया भी कहा है.

Advertisement
X
करण जौहर, अक्षय कुमार
करण जौहर, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर को अक्षय कुमार ने दी कोरोना टेस्ट किट
  • करण जौहर ने अक्षय कुमार को कहा शुक्रिया
  • कई बॉलीवुड स्टार्स को अक्षय ने दी किट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का हेल्पिंग नेचर किसी से छिपा नहीं है. एक्टर ने कोरोना की पहली लहर के दौरान भी जरूरतमंदों को 25 करोड़ रुपए दिए थे. इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर में भी अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर लोगों की खूब मदद की. अभी भी अक्षय कुमार ने ये सिलसिला जारी रखा है, हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर की मदद भी की और उन्हें कोरोना रेपिड टेस्ट किट दी. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अक्षय कुमार को शुक्रिया भी कहा है. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने करण जौहर को दी सेल्प टेस्ट कोरोना किट

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अक्षय कुमार द्वारा भेजी गई कोवीसेल्फ कोविड 19 रैपिड एंटिजन सेल्फ टेस्ट किट दिखा रहे हैं. इसी के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा- ये कितनी बड़ी मदद है. इसके लिए आपका शुक्रिया अक्षय कुमार. बता दें कि अक्षय कुमार ने सिर्फ करण जौहर ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के और लोगों को भी ये किट दी है. अक्षय ने करण के अलावा कियारा आडवाणी, वाणी कपूर, भूमि पेडनेकर, लारा दत्ता और यामी गौतम को ये किट दी है. इस कोरोना किट में एक सेफ स्वैब, टेस्ट कार्ड, एक प्रिफिल एक्सट्रैक्शन ट्यूब, डिसपोजल बैग और यूजर मैनुअल शामिल है. 

करण जौहर की पोस्ट
करण जौहर की पोस्ट

लोगों की मदद में कोई कमी नहीं

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अक्षय कुमार भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे. वे हॉस्पिटल में एडमिट भी थे. हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद जब वे वापस आए तो ट्विंकल ने उनके स्वस्थ होने की खुशखबरी फैंस संग शेयर की थी. संक्रमित होने के बावजूद वे लोगों की मदद करते और उन्हें जागरूक करते नजर आए थे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कई सारी फिल्में झोली में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का वेट कर रहे हैं. फिल्म कोरोना वायरस के चलते पिछले साल से ही रिलीज नहीं हो पा रही है. इसके अलावा वे बच्चन पांडे, अतरंगी रे, बेल बॉटम, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज चौहान और राम सेतु जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे.


 

Advertisement
Advertisement