
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का हेल्पिंग नेचर किसी से छिपा नहीं है. एक्टर ने कोरोना की पहली लहर के दौरान भी जरूरतमंदों को 25 करोड़ रुपए दिए थे. इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर में भी अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर लोगों की खूब मदद की. अभी भी अक्षय कुमार ने ये सिलसिला जारी रखा है, हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर की मदद भी की और उन्हें कोरोना रेपिड टेस्ट किट दी. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अक्षय कुमार को शुक्रिया भी कहा है.
अक्षय कुमार ने करण जौहर को दी सेल्प टेस्ट कोरोना किट
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अक्षय कुमार द्वारा भेजी गई कोवीसेल्फ कोविड 19 रैपिड एंटिजन सेल्फ टेस्ट किट दिखा रहे हैं. इसी के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा- ये कितनी बड़ी मदद है. इसके लिए आपका शुक्रिया अक्षय कुमार. बता दें कि अक्षय कुमार ने सिर्फ करण जौहर ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के और लोगों को भी ये किट दी है. अक्षय ने करण के अलावा कियारा आडवाणी, वाणी कपूर, भूमि पेडनेकर, लारा दत्ता और यामी गौतम को ये किट दी है. इस कोरोना किट में एक सेफ स्वैब, टेस्ट कार्ड, एक प्रिफिल एक्सट्रैक्शन ट्यूब, डिसपोजल बैग और यूजर मैनुअल शामिल है.
लोगों की मदद में कोई कमी नहीं
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अक्षय कुमार भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे. वे हॉस्पिटल में एडमिट भी थे. हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद जब वे वापस आए तो ट्विंकल ने उनके स्वस्थ होने की खुशखबरी फैंस संग शेयर की थी. संक्रमित होने के बावजूद वे लोगों की मदद करते और उन्हें जागरूक करते नजर आए थे.
कई सारी फिल्में झोली में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का वेट कर रहे हैं. फिल्म कोरोना वायरस के चलते पिछले साल से ही रिलीज नहीं हो पा रही है. इसके अलावा वे बच्चन पांडे, अतरंगी रे, बेल बॉटम, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज चौहान और राम सेतु जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे.