करण जौहर बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद है. वे सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी खबरें और किस्से शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा वे पिछले कुछ समय से टीवी इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं. इस दौरान वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें और किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम की मिस्र में शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया. ये किस्सा उस दौरान का है जब काजोल और शाहरुख खान फिल्म के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक सूरज हुआ मद्धम की शूटिंग कर रहे थे.
डायरेक्टर ने कहा- सूरज हुआ मद्धम गाने की शूटिंग के दौरान जिस सीन में काजोल ने हरी साड़ी पहनी है उस लोकेशन पर 500 किलोमीटर्स तक सिर्फ लाइमस्टोन स्टेच्यू ही हैं. ये मेरी देखी हुई दुनिया की सबसे खूबसूरत लोकेशन्स में से एक है. ये मिस्र के Farafra में स्थित है. मुझे लूज मोशन्स हो रहे थे और इस खूबसूरत लोकेशन पर मेरा बुरा वक्त चल रहा था. उस समय वहां पर कोई वैनिटी वैन भी नहीं थी.
ट्रोल्स से निपटने के लिए ये ट्रिक अपनाते हैं Karan Johar, बोले- मेरी सेक्सुअलिटी पर कमेंट...
करण जब हुए शर्मिंदा
करण के मुताबिक ट्विस्ट तो तब आया जब उन्हें रिलीज करना था और वॉशरूम नहीं था. इस दौरान करण ने बड़े से लाइम स्टेचू के पीछे जाकर पॉटी करना सही समझा. वो बहुत बड़ी जगह थी कि करण अपने आप को आसानी से हाइड कर सकते थे. लेकिन जब करण हल्के हो रहे थे उस दौरान वहां पर इत्तेफाक से कुछ ऐसा हुआ कि करण को शर्मशार होना पड़ा. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो आर्मी वाले उनकी तरफ आ रहे थे और उनका सिर पीछे की ओर था.' करण ने कहा कि वे आज भी इस किस्से के बारे में सोच शर्मिंदा हो जाते हैं.
Mira Rajput ने किया Shahid Kapoor की Jersey का रिव्यू, पति की तारीफ में लिखा स्पेशल पोस्ट
करण जौहर की सक्सेसफुल मूवी
फिल्म कभी खुशी कभी गम के बारे में बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. इसके अलावा फिल्म में जया बच्चन, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन भी थे. फिल्म साल 2001 में आई थी और सुपरहिट रही थी. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे. आज भी ये फिल्म अगर टीवी पर आती है तो लोग इसे देखे बिना नहीं रह पाते हैं. ये करण जौहर की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है.