करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' जनता में खूब पॉपुलर है. जहां जनता इस शो में अपने फेवरेट सेलेब्स को मजेदार अंदाज में देखती है, वहीं रैपिड फायर राउंड में फिल्मी गॉसिप का स्वाद लेने वालों को ताजा माल मिल जाता है. लेकिन इस रैपिड फायर राउंड से एक बहुत रहस्यमयी चीज जुड़ी है- कॉफी हैम्पर. मतलब वो गिफ्ट जो आपने शो पर रैपिड फायर में जीतने वाले को मिलते देखा होगा. इस हैम्पर का रहस्य बड़ा गहरा है. कई बार तो सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अंदाजा लगाते पाए जाते हैं कि आखिर इसमें ऐसा है क्या जो सेलेब्स इसे पाने के लिए इतने एक्साइटेड रहते हैं?
आखिरकार इसका रहस्य खुल गया है. और ये राज खुद करण जौहर ने खोला है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए वीडियो में करण जौहर, 'कॉफी विद करण 7' का हैम्पर रिवील कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इसमें क्या क्या आइटम होते हैं. और ये सभी चीजें एक से बढ़कर एक लग्जरी ब्रांड्स की हैं.
धरती का सबसे बड़ा अवार्ड
वीडियो में हैम्पर रिवील करने से पहले करण कहते हैं, 'हम ऐसे बिहेव करते हैं जैसे ये धरती का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है. यकीनन, हम खुद को बहुत सीरियसली लेते हैं लेकिन हममें खुद को ये भी धोखा दिया हुआ है कि ये सच में मैटर करता है. लेकिन मुझे ये पूरा यकीन है कि इस काउच पर आने वालों में से कुछ के लिए ये सच में बहुत मैटर करता है. शो पर हुईं फाइट्स रियल थीं, इंटरेक्शन बेहतरीन रहे, और नए जज और ज्यूरी ने रैपिड फायर राउंड को खूब मजेदार और एनर्जी भरा बनाया.'
करण ने बताया कि इस बॉक्स को उनकी फ्रेंड दीप्ती गोयंका और उनकी टीम ने डिजाईन किया है. इसके बाद करण ने बबारी बारी से एक एक चीज रिवील करनी शुरू की और कैमरा के आगे दिखाई. इसमें उनके अपने ब्रांड त्यानी की ज्यूलरी, मार्शल एक्टन 2 स्पीकर, ऑडी एक्सप्रेसो मोबील, अमेजन ईको शो 10, वादम टी और टी मेकर सेट, खोया स्वीट, बॉम्बे स्वीट शॉप और 28 बेकर स्ट्रीट और कॉफी विद करण के मग जैसी कई फैंसी और महंगी चीजें शामिल हैं. देखिए वीडियो:
कई सीक्रेट चीजें भी हैं शामिल
इसके अलावा भी इस हैम्पर में कई ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में करण ने ज्यादा डिटेल्स नहीं बताईं और न ही इन्हें कैमरे को दिखाया. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें वो सीक्रेट ही रखना चाहेंगे. इन सीक्रेट चीजों में एक मोबाइल फोन, कुछ परफ्यूम और एक शैम्पेन की बॉटल शामिल हैं. करण ने 'कॉफी विद करण' का पहला सीजन साल 2000 में होस्ट किया था और अभी तक शो के सात सीजन आ चुके हैं.
इसी साल आए सातवें सीजन में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार और समांथा जैसे कई बड़े स्टार्स मेहमान बनकर करण के काउच पर आए. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शो के आठवें सीजन को भी हरी झंडी दिखा दी है.