Koffee With Karan Season 7 के साथ करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर हर तरफ छा चुके हैं. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड में शिकरत की थी. रणवीर और आलिया की मस्ती ने शो के ओपनिंग एपिसोड को शानदार बना दिया. कॉफी विद करण के अलावा करण जौहर ने हाल ही में सिंगल पेरेंट होने पर भी बात की है. चलिये जानते हैं कि सब कुछ होने के बावजूद करण ने सिंगल पेरेंट बनने का फैसला क्यों लिया.
सरोगेसी के जरिये बने पिता
2017 में करण जौहर सरोगेसी के जरिये दो जुड़वा बच्चों, रूही और यश के पिता बने थे. रूही और यश अब पांच साल के हो चुके हैं. जाहिर सी बात है कि सिंगल पेरेंट होने के नाते करण का ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा होगा. बॉलीवुड बबल के दो दिये गये इंटरव्यू में करण जौहर ने सिंगल पेरेंटिंग पर कई बातें शेयर की हैं. इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्हें सिंगल पेरेंट बनने का फैसला लेना पड़ा.
रवि किशन की गॉर्जियस बेटी रीवा से मिले आप? तस्वीरें हैं वायरल
करण जौहर से जब पूछा गया कि क्या लाइफ में पार्टनर और रोमांस की कमी की वजह से उन्होंने अकेले बच्चों की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया. इस पर करण ने जवाब देते हुए कहा नहीं. करण कहते हैं कि मुझे कई लोगों ने सिंगल पेरेंट होने से बचने के लिये कहा, लेकिन फिर भी मैंने दिल की सुनी. यानी करण को बहुत से लोगों ने सिंगल पेरेंट ना बनने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने किसी की सुनने के बजाये सिर्फ अपने दिल की बात मानी.
इंडस्ट्री छोड़कर खेती में बिजी Ratan Rajput, क्यों नहीं करना चाहती शादी?
करण कहते हैं कि उन्हें लगा होगा कि शायद बिजी शेड्यूल होने की वजह से मैं ये जिम्मेदारी नहीं संभाल पाउंगा. मुझे नहीं लगता कि ऐसा उन्होंने सामाजिक कारणों से बोला. पर मुझे पता था कि मैं अपने दिल का एक बड़ा टुकड़ा देने के लिये रेडी था, जो मैंने अपने बच्चों को दिया. मेरे दिल का एक बड़ा टुकड़ा मेरी मां के पास है. करण कहते हैं कि जब आप भावनात्मक रूप से तैयार होंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि आप माता-पिता बनना चाहते हैं. इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मेरी जिंदगी में प्यार नहीं है. इसलिये मैं बच्चे ले आउंगा.
Well Said Karan!