scorecardresearch
 

BB OTT: एंग्‍जाइटी अटैक पर हो रही बातों से परेशान करण जौहर, शेयर किया एक्सपीरियंस

बीते वीकेंड के वॉर के दौरान करण जौहर, जीशान से नाराज हो गए क्योंकि जीशान ने शमिता शेट्टी से उनकी दवाओं को लेकर कुछ बात की थी. जो वह बिग बॉस के घर में ले रही थीं. जब करण जौहर को पता चला कि घर में क्या हुआ है तो होस्ट गुस्से से आग बबूला हो गये.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस ओटीटी के होस्ट हैं करण जौहर
  • एंग्जाइटी अटैक के अनुभव को किया शेयर
  • होस्टिंग को लेकर ट्रोल हो रहे करण

‘बिग बॉस ओटीटी’ के होस्ट करण जौहर को सभी पसंद करते हैं. दर्शकों ने शो के लॉन्च के साथ ही उन्हें बहुत प्यार दिया है जिसमें एक्शन से भरपूर दो वीकेंड पलक झपकते ही गुजर गए. शमिता को लेकर की गई टिप्पणी पर दिव्या की खिंचाई से लेकर, जीशान को एक महिला से बात करने का तरीका सिखाने तक, करण जौहर ने घर के हर सदस्य को चेतावनी दी. करण ने उनसे कहा, वे क्या कहते हैं और किससे कहते हैं इस बात को लेकर उन्हें सावधान रहना चाहिए.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

घरवालों पर भड़के करण जौहर, जीशान की लगाई क्लास

बीते वीकेंड के वॉर के दौरान करण जौहर, जीशान से नाराज हो गए क्योंकि जीशान ने शमिता शेट्टी से उनकी दवाओं को लेकर कुछ बात की थी. जो वह बिग बॉस के घर में ले रही थीं. जब करण जौहर को पता चला कि घर में क्या हुआ है तो होस्ट गुस्से से आग बबूला हो गये.

बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में रिलैक्स कर रहीं मोनालिसा, शेयर किया अंडर वाटर एक्सपीरियंस
 

एंग्जाइटी अटैक पर क्या बोले करण जौहर?

करण ने शो में खुलासा किया कि वे खुद इस हालात से गुजरे हैं और एंग्जाइटी अटैक से लड़ने के लिए उन्होंने 3 साल दवाईयां भी लीं. फिल्म निर्माता ने जीशान की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे यह देखकर परेशानी होती है कि एंग्‍जाइटी और मेंटल हेल्‍थ को लेकर किस तरह बात की जाती है. यदि आप नहीं जानते हैं तो इसके बारे में बात न करें."

Advertisement

अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां, जल्द बनेंगी मां, गुरुवार को जन्म ले सकता है नन्हा मेहमान
 

करण ने अपने अनुभव बताते हुए एंग्जाइटी के अपने इलाज के बारे में बताया. वैसे एक सेलिब्रिटी को अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने और अपने व्यक्तिगत अनुभव सबके सामने लाना आसान नहीं होता है. करण जौहर इन चीजों के बारे में खुलकर बात कर और सबसे बड़े रियलिटी शो में इस तरह के विषय पर चर्चा करके निश्चित तौर पर कई लोगों का दिल जीत रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement