बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर सोशल मीडिया पर अपने ट्विन बच्चों यश और रूही की फोटोज शेयर करते रहते हैं. फैंस की उत्सुकता भी दोनों को लेकर काफी ज्यादा रहती है. करण जौहर खास मौकों पर यश और रूही की क्यूट फोटोज और फनी वीडियो खूब शेयर करते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी होते हैं. हाल ही में मुंबई में चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी और काफी नुकसान भी किया. मुंबई में सोमवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थीं और बारिश से भी बुरा हाल रहा. ऐसे में करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि इस तूफान की तैयारी यश और रूही ने कैसे की.
रेनकोट पहने नजर आए यश-रूही
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर यश और रूही की एक फोटो शेयर की है. तस्वीर बेहद प्यारी है. फोटो में दोनों रेनकोट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों ने व्हाइट मानसून जैकेट पहना हुआ था और स्माइलिंग पोज दे रहे थे. यश और रूही ने अपनी पूरी बॉडी कवर कर ली है और अब वे पूरी तरह से निश्चिंत नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा कि- मानसून के लिए तैयारी चल रही है. करण के तस्वीर डालने तक की ही देरी थी कि फैंस यश और रूही पर प्यार लुटाते नजर आए. दोनों लग भी बेहद क्यूट रहे थे. इस पोस्ट पर सोफी चौधरी, वरुण शर्मा, ताहिरा कश्यप, अर्जुन बिजलानी, माहिप कपूर, रितेश देशमुख और मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट किया है.
केपटाउन में दिशा परमार को याद कर रहे राहुल वैद्य, शेयर किया वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट
दादी को फनी अंदाज में विश किया मदर्स डे
इससे पहले करण जौहर ने मदर्स डे के मौके पर यश और रूही का एक फनी वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो दरअसल बीटीएस था. इसमें यश और रूही अपनी दादी हीरू को मदर्स डे पर विश कर रहे थे. पहले यश कहते हैं- हैपी मदर्स डे. फिर रूही कहती हैं- एंड यू आर माई सनशाइन. फिर यश कहते हैं- एंड यू आर माई लिटिल स्माल बेबी सनशाइन. बाए बाए. अंत में हीरू कहती हैं- ओह नो, मैं कोई बेबी सनशाइन नहीं हूं. इस वीडियो को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था.
फिल्मी करियर पर बोले श्रेयस तलपड़े- मुझे दोस्तों ने दिया धोखा, नहीं चाहते मेरे साथ काम करना
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर कुछ समय पहले अपनी अपकमिंग फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर सुर्खियों में थे. इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन काम करने वाले थे. मगर अचानक ही कुछ दिन पहले खबर आई कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और कार्तिक अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि बाद में इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी गई. फिलहाल इस बात की चर्चा जोरों पर है कि फिल्म में अक्षय कुमार नजर आ सकते हैं.