scorecardresearch
 

लाइफ जैकेट पहने दिखे करण जौहर के बच्चे यश-रूही, क्यूटनेस में डूबे फैंस

करण जौहर के शेयर किए नए फोटो में यश और रूही घर के अंदर खड़े पोज दे रहे हैं. दोनों ने टी-शर्ट और पैंट पहनी है और उसके ऊपर लाइफ जैकेट को पहना है. रूही की लाइफ जैकेट येलो कलर की है तो वहीं यश की ऑरेंज है. करण ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनके बच्चों का दाखिला दूसरे स्कूल में हो गया है और अब वह दूसरी जगह के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
करण जौहर के साथ यश और रूही
करण जौहर के साथ यश और रूही

फिल्मकार करण जौहर इन दिनों मीडिया की नजरों से दूर हैं. हालांकि वह बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही की फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों लाइफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. करण ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उनके बच्चों का दाखिला स्कूल में हो गया है. करण बोले कि स्कूल लाइफ जैकेट की तरह होते हैं. 

Advertisement

करण जौहर ने शेयर की बच्चों की फोटो

करण जौहर के शेयर किए नए फोटो में यश और रूही घर के अंदर खड़े पोज दे रहे हैं. दोनों ने टी-शर्ट और पैंट पहनी है और उसके ऊपर लाइफ जैकेट को पहना है. रूही की लाइफ जैकेट येलो कलर की है तो वहीं यश की ऑरेंज है. करण ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनके बच्चों का दाखिला दूसरे स्कूल में हो गया है और अब वह दूसरी जगह के लिए तैयार हैं.

करण लिखते हैं, ''स्कूल हमारे बच्चों के लिए लाइफ जैकेट की तरह होते हैं. मेरी मां और मैं, पूरी फैकल्टी के कृतज्ञ हैं कि उन्होंने हमारे बच्चों को प्यार दिया, पढ़ाया और उनक पोषण किया. अब जब हम दूसरे स्कूल जा रहे हैं तो ढेरों यादों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. आपका तहे दिल से शुक्रिया.''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

खुल्लम खुल्ला किताब में ऋषि ने किए थे जिंदगी पर खुलासे, कही थी ये बात

बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस हुए फिदा

करण के बच्चों को फैंस और सेलिब्रिटीज काफी पसंद करते हैं. ऐसे में नीतू कपूर से लेकर वरुण धवन तक कई स्टार्स ने यश-रूही की फोटो पर कमेंट किया है. नीतू ने लिखा, ''बहुत प्यार.'' तो वहीं वरुण ने लिखा, ''मैं भी Littlebopeep स्कूल गया था.'' इसके अलावा सिकंदर खेर, नम्रता शिरोडकर, नेहा धूपिया और पर्ल वी पूरी ने हार्ट इमोजी शेयर की. 

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, ''Omg. सबसे क्यूट क्यूटीपाई.'' और अंगद बेदी ने लिखा, ''ये दोनों बहुत जल्दी बड़े हो रहे हैं.'' इसके अलावा फैंस ने भी कमेंट किए. एक फैन ने लिखा, ''मैं इनकी क्यूटनेस में डूब रहा हूं, मुझे लाइफ जैकेट चाहिए.'' वहीं अन्य फैंस ने यश और रूही को क्यूट बताते हुए ढेरों इमोजी शेयर कीं. 

जब विराट कोहली ने अनुष्का के लिए गाया था गाना, देखें थ्रोबैक Video 

बता दें कि करण जौहर के जुड़वां बच्चों यश और रूही का जन्म 2017 में हुआ था. सिंगल पिता होने के नाते उन्होंने बच्चों को दुनिया में लाने के लिए सरोगेसी की मदद ली थी. करण जौहर और उनकी मां हीरू जौहर यश और रूही का पालन-पोषण मिलकर कर रहे हैं. करण के बच्चे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement