scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन को 'दोस्ताना 2' से निकालने के बाद करण जौहर बंद कर रहे प्रोजेक्ट?

धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से फिल्म पर अपडेट आया था कि इसकी लेटेस्ट कास्ट की घोषणा जल्द ही सोशल मीडिया पर की जाएगी. बाद में रिपोर्ट्स आई थीं कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन न तो अभी तक कास्ट और न ही अक्षय की ओर से इस फिल्म पर कोई बयान आया है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होल्ड पर गई 'दोस्ताना 2'
  • नई कास्ट की नहीं होगी घोषणा

साल 2019 में फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म 'दोस्ताना 2' की घोषणा की थी. फिल्म की शूटिंग भी कुछ हद तक पूरी हो गई थी, लेकिन इसी साल खबर आई कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से अपना पल्ला झाड़ लिया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा जाह्नवी कपूर और लक्षय भी लीड रोल में नजर आने वाले थे. अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, करण जौहर ने फिल्म को कैंसल या टालने का मन बना लिया है. कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद एक्टर ने इस फिल्म से एग्जिट किया. 

Advertisement

फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया है
धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से फिल्म पर अपडेट आया था कि इसकी लेटेस्ट कास्ट की घोषणा जल्द ही सोशल मीडिया पर की जाएगी. बाद में रिपोर्ट्स आई थीं कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन न तो अभी तक कास्ट और न ही अक्षय की ओर से इस फिल्म पर कोई बयान आया है. बॉलीवुड हंगामा के सूत्र के हवाले से पता चला है कि बज बना था कि दोस्ताना को पूरी तरह से दोबारा शूट किया जाएगा और स्क्रिप्ट में भी हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे. यह भी कहा जा रहा था कि करण जोहर अपने दोस्त अक्षय कुमार को इस फिल्म में कास्ट करने के लिए अप्रोच करेंगे. अब खबर आ रही है कि फिल्म को टालने के साथ पीछे रख दिया गया है. 

Advertisement

सूत्र ने कहा कि करण जौहर ने फिल्म को पूरी तरह से रीवैंप करने की प्लानिंग की थी, लेकिन जब चीजों में देरी होने लगी तो करण ने इसे पूरी तरह से टालने का मन बना लिया है. जाह्नवी कपूर इस समय शरण शर्मा संग फिल्म कर रही हैं. वहीं, लक्षय डायरेक्टर शशांक खेतान संग फिल्म में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके एक फिल्म की शूटिंग राज मेहता संग भी पेंडिंग है. इन चीजों को देखते हुए करण जौहर ने अपनी फिल्म को होल्ड पर डालने का मन बना लिया है. उनका कहना है कि जब सही वक्त आएगा तब इस फिल्म के बारे में वह सोचेंगे. 

Karan Johar की पार्टी से फैला कोरोना, खुद कहां हैं डायरेक्टर?

कार्तिक आर्यन की बात करें तो वह इस समय एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त नजर आने वाले हैं. 'दोस्ताना 2' से तो कार्तिक काफी समय पहले ही दूरी बना चुके थे. अब एक्टर के पास 'शहजादा', 'भूल भुलैया 2', 'फ्रेडी' और 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्में हैं, जिनपर वह लगातार काम करते नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement