बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म तख्त को लेकर सुर्खियों में थे. इसे बहुत बड़े पैमाने पर रिलीज किए जाने की खबरें थीं. मगर अब तख्त को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं वो अच्छी नहीं हैं. करण जौहर ने इस फिल्म पर काम रोक दिया है. उन्होंने कई सारे कारणों की वजह से ये निर्णय लिया है. जरूर ही उन सभी लोगों के लिए ये एक बुरी खबर है जो फिल्म का इंतजार कर रहे थे.
फिल्म को बंद करने का निर्णय लिया गया है, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को शूटिंग के लिए कोई स्टूडियो नहीं मिल रहा था. साथ ही मौजूदा पॉलीटिकल सेनारियो के मद्देनजर भी ये फैसला लिया गया है ताकि किसी भी तरह के विवादों से बचा जा सके. करण जौहर इतने बड़े प्रोजेक्ट को मुश्किल में नहीं डालना चाहते इसलिए उन्होंने फिलहाल के लिए इस फिल्म पर काम बंद कर दिया है. वे कुछ सालों बाद इस फिल्म को बनाने पर विचार कर सकते हैं.
थोड़ा पीछे जाएं तो हम पाएंगे कि फिल्म के राइटर हुसैन हैदरी ने हिंदुओं पर आपत्तिजनक बयान दे दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट तख्त ट्रेंड कर गया था. मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए करण जौहर ने किसी भी तरह का फैसला लेना सही नहीं समझा है. फिल्म की बात करें तो ये एक हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म थी. ये कहानी मुगल शासक औरंजेब और उसके भाई दारा सिकोह की कहानी थी. फिल्म में रणवीर सिंह दारा सिकोह और विक्की कौशल औरंगजेब के रोल में नजर आने वाले थे.
फिल्म की कास्ट जबरदस्त
इसके अलावा ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाली थीं. बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि साल 2016 में ए दिल है मुश्किल के बाद करण जौहर तख्त मूवी से निर्देशक के तौर पर वापसी करेंगे. मगर अब ऐसा प्रतीत होता नजर नहीं आ रहा है. मगर करण जौहर ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सभी जानते हैं कि ये फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर बनाना चाहते थे. मगर उनके निधन के बाद करण ने ये जिम्मेदारी ली.