scorecardresearch
 

दीपिका-रणवीर के बाद कौन पीने जा रहा है करण संग कॉफी? सामने आई Exclusive डिटेल

Exclusive: पहले ऐपिसोड के रिलीज होते ही करण जौहर के शो कॉफी विथ करण सुर्खियों में आ चुका है. बॉलीवुड पावर कपल दीपिका-रणवीर की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब सनी और बॉबी देओल की जोड़ी को देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
X

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड टॉक शो कॉफी विथ करण का आगाज हो चुका है. शो की शुरुआत सेलिब्रिटी कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ हुई. एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद से इसकी चर्चा जोर-शोर से चल रही है. हालांकि दीपिका-रणवीर के रिलेशनशिप पर सोशल मीडिया पर एक अलग डिबेट ने भी जन्म ले लिया है. खैर, अब दर्शकों को नेक्स्ट एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement

करण ने दे दी है हिंट 
शो के होस्ट करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने नेक्स्ट एपिसोड के गेस्ट का हिंट भी दे चुके हैं. करण ने बताया है कि अगली जोड़ी में बॉलीवुड के भाई-बहनों की जुगलबंदी दिखने जा रही है. इसी बीच फैंस ने इंडस्ट्री के तमाम भाई-बहनों की जोड़ियों के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. कोई रानी मुखर्जी और काजोल का नाम ले रहा है, तो किसी का कहना है कि जाह्नवी कपूर और खुशी इस शो में आएंगे, वहीं किसी ने सारा अली खान और इब्राहिम के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं. 

देओल ब्रदर्स की होगी दोबारा एंट्री 

सोर्स की मानें, तो यह जोड़ी कोई और नहीं बल्कि सनी देओल और बॉबी देओल की है. ऐसा नहीं है कि सनी और बॉबी पहली बार कॉफी विथ करण के शो में साथ शिरकत करने वाले हैं. बल्कि इससे पहले भी सीजन 1 के 13वें एपिसोड में दिखे थे. काम के फ्रंट में बात करें, तो दोनों ही भाईयों के लिए प्रोफेशनल लेवल पर यह साल बहुत ही उम्दा गुजरा है. सनी की फिल्म गदर 2 ने जहां बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो वहीं बॉबी की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल की चर्चा है. खासकर इसमें बॉबी चंद सेकेंड की झलक में ही महफिल लूट लेते हैं. 

Advertisement

इस टॉपिक पर हो सकती है चर्चा 

सूत्र के अनुसार, सनी और बॉबी एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी कर चुके हैं. इस एपिसोड में उन्होंने अपने परिवार, रिश्तें, फिल्मी करियर के उतार-चढ़ाव पर दिल खोलकर करण से बातचीत की है. दोनों भाईयों को स्क्रीन पर साथ देखना वाकई देओल फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement