एक्टर राजीव खंडेलवाल टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा रहे हैं. हालांकि उन्हें टेलीविजन से फिल्मों का रुख किए काफी समय हो चुका है. लेकिन वो एकता कपूर के सीरियल 'कहीं तो होगा' के सूजल कैरेक्टर से आज भी जाने जाते हैं. राजीव खुद भी मानते हैं कि एकता और उनका बॉन्ड काफी स्पेशल रहा है. उन्होंने साथ में कई हिट प्रोजेक्ट्स किए हैं, फिर दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इस बारे में राजीव ने इंडिया टुडे से स्पेशल बातचीत भी की.
हर दिन झगड़े राजीव-एकता
राजीव ने एकता के बारे में बात करते हुए कहा- वो बहुत अच्छी इंसान हैं. एकता और मैं लड़ते रहते हैं. दरअसल, हमने अपने लगभग हर प्रोजेक्ट पर लड़ाई की है और यही हमारे बीच की स्पेशल बात है. लेकिन, वो एक बहुत प्यारी इंसान और पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. हम एक-दूसरे के लिए किसी भी तरह का मलाल अपने दिल में नहीं रखते हैं. मुझे नहीं लगता कि पर्सनली वो कभी मुझसे नाराज रही होंगी, लेकिन एक पेशेवर के तौर पर उन्हें हमेशा लगता है कि शायद मैं हर इशू से बेहतर तरीके से निपट सकता था. हमारे झगड़े एक्चुअल में बहुत प्रोफेशनल होते हैं. और अगर कोई मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से एकता के साथ दोबारा काम करूंगा.
टेलीविजन की दुनिया को कहा अलविदा?
राजीव लंबे समय से छोटे पर्दे पर नहीं दिखे हैं. जबसे उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया, टीवी लवर्स ने काफी मिस किया. तो क्या वो अब कभी सीरियल्स में काम नहीं करेंगे? इस पर बात करते हुए राजीव ने कहा- मैंने टेलीविजन कभी नहीं छोड़ा. मैंने अन्य प्लेटफार्म्स पर सिर्फ इसलिए बदलाव किया क्योंकि उन ऑफर्स ने मुझे एक्साइट किया. मेरे पास आए टीवी प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स में से किसी ने भी मुझे उनके लिए हां कहने के लिए प्रेरित नहीं किया.
'अब भी, अगर मुझे टेलीविजन के किसी अच्छे प्रोजेक्ट का ऑफर आता है, तो मैं खुशी-खुशी उसे करूंगा. लेकिन हां वो मुझे सही मायने में उत्साहित करे और मेरे दिमाग के पर्दे खोल दे. मैं हमेशा एक सिक्योर एक्टर रहा हूं और कभी भी अपने स्क्रीन टाइम के लिए स्ट्रगल नहीं किया है. सच कहूं तो, मैं लकी रहा हूं कि मैंने एक सीनियर एक्टर को छोड़कर सिक्योर एक्टर्स के साथ काम किया है, जिनका मैं नाम नहीं लूंगा. लेकिन सिर्फ एक एक्टर ऐसे रहे जिनके साथ काम कर के मुझे लगा कि मेरा स्क्रीन स्पेस बराबर नहीं था और मेरे काम का सही क्रेडिट नहीं मिला.'
राजीव खंडेलवाल जल्द ही करण जौहर की सीरीज 'शोटाइम' में नजर आएंगे. ये डिज्नी हॉटस्टार पर 8 मार्च को स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में उनके साथ इमरान हाशमी, महीमा मकवाना, नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय, श्रेया शरण भी अहम रोल में होंगे.