बॉलीवुड के मोस्ट फेमस फिल्ममेकर करण जौहर 2 बच्चों के पिता हैं. करण के बच्चों यश और रूही का जन्म साल 2017 में सरोगेसी की मदद से हुआ था. करण अपने दोनों बच्चों के काफी क्लोज हैं और अक्सर ही उनके साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. करण ने अब अपने बेटे यश का एक एडोरेबल वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जो किसी का भी दिन बना सकता है.
शेफ बने करण के नन्हे बेटे
करण जौहर के लिटिल मंचकिन यश शेफ बन गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इतना छोटा बच्चा शेफ कैसे बन सकता है? लेकिन यही सच है. करण जौहर के नए वीडियो में उनके नन्हे बेटे यश किचन में सैंडविच बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में लिटिल यश शेफ का हेट और कोट पहने हुए किचन में सैंडविच बनाते हुए नजर आ रहे हैं. यश पहले ब्रेड पर बटर लगाते हैं और फिर अपने सैंडविच पर खीरे और टमाचर के स्लाइस रखते हैं. अपने बेटे के इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन लिखा- हमारे घर में एक शेफ है. शेफ यश जौहर.
Pakistan के पूर्व क्रिकेटर Rameez Raja से Deepika Padukone की तुलना, KRK ने उड़ाया मजाक
व्हाइट बिकिनी में Ileana D'Cruz का सिजलिंग लुक, बीच पर चिल करती आईं नजर
यश की क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स
करण जौहर के बेटे का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. कई सेलेब्स यश के क्यूट अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. कटरीना कैफ ने भी यश के वीडियो पर प्यार और खुशी वाली इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है.
कटरीना के अलावा फराह खान, संजय कपूर, सीमा खान, श्वेता बच्चन, नीतू सिंह, सोनी राजदान समेत कई सेलेब्स ने यश की क्यूटनेस और टैलेंट से इंप्रेस होकर उन्हें अपना प्यार दे रहे हैं. फैंस को भी करण के बेटे का यह क्यूट वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.