करण जौहार के शो कॉफी विद करण के चर्चे लगातार हो रहे हैं. गुरूवार को शो का नया एपिसोड सामने आया, जिसमें अक्षय कुमार और समांथा प्रभु को मस्ती करते और करण की टांग खींचते हुए देखा गया. कॉफी विद करण 7 के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान साथ नजर आई थीं. इस एपिसोड के दौरान करण जौहर का सारा की तरफ बर्ताव दर्शकों को पसंद नहीं आया था. अब इसपर उन्होंने जवाब दिया है.
करण ने किया पक्षपात?
कॉफी विद करण 7 के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आई थीं. दर्शकों का कहना है कि इस एपिसोड में करण जाह्नवी को फेवर करते दिखे थे और उन्होंने सारा से अच्छा बर्ताव नहीं किया था. इतना ही नहीं सारा से जानबूझकर खराब सवाल पूछने का इल्जाम भी करण जौहर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया था. अब इसपर करण का रिएक्शन आया है.
करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर गुरूवार, 21 जुलाई को रिलीज हुआ. इस ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में करण जौहर भी फिल्म के एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे जाह्नवी और सारा के बीच पक्षपात करने के बारे में सवाल किया गया. इसपर करण ने कहा कि वह कभी जाह्नवी और सारा के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं.
करण ने दी सफाई
करण जौहर ने कहा, 'मुझे कहना है कि यह बिल्कुल सच नहीं है. मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि जाह्नवी दोनों राउंड्स हार गई थीं. वह रैपिड फायर और गेम दोनों राउंड्स को हार गई थीं. मैं बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मुझे लगता है कि देखनेवालों से मुझे गलत समझ लिया. मैं उन दोनों से बहुत प्यार करता हूं. मैं उन दोनों को तब से जनता हूं जब वह तीन साल की थीं. मैं उनके साथ पक्षपात कर ही नहीं सकता, कभी नहीं.'
सारा अली खान के साथ अपने बर्ताव के चलते करण जौहर को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था. एपिसोड के स्ट्रीम होने के बाद यूजर्स ने करण जौहर के सारा से किए गए सवालों और जाह्नवी की तारीफ करने को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि अब करण ने खुद कह दिया है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है.