टीवी का सबसे बड़ा हिट शो बिग बॉस जल्द ही अपने 15वें सीजन के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाला है. शो को लेकर एक के बाद बड़े खुलासे किए जा रहे हैं. इस साल बिग बॉस 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर भी रिलीज किया जाएगा. इस बड़े ऐलान के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस शो को कौन होस्ट करेगा? इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए करण जौहर का नाम फाइनल हो गया है. बिग बॉस को OTT प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करेंगे.
करण जौहर OTT प्लेटफॉर्म वूट पर बिग बॉस 6 हफ्तों तक होस्ट करेंगे. शो की होस्टिंग के लिए करण जौहर का नाम सामने आते ही आम जनता से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर को देखने के लिए एक्साइटेड अर्शी खान
बिग बॉस 11 और फिर सीजन 14 में ऑडियंस को अपने खास अंदाज़ से एंटरटेन करने वाली अर्शी खान, करण जौहर के शो होस्ट करने पर काफी एक्साइटेड हैं.
अर्शी ने अपने एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए स्पॉटबॉय से कहा, "करण जौहर को शो होस्ट करते देखना काफी मजेदार होगा. उन्हें पता होता है कि उनकी ऑडियंस को क्या चाहिए. यही वजह है कि उनकी सभी फिल्में सक्सेसफुल होती हैं."
करण जौहर होस्ट करेंगे Bigg Boss OTT, सलमान खान से अलग होगा स्टाइल
इस साल के कंटेस्टेंट्स को लकी मानती हैं अर्शी
अर्शी ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है जो लोग इस साल शो में हिस्सा लेंगे उनके पास खास मौका होगा कि वो करण को उनकी फ्यूचर फिल्मों के लिए डायरेक्ट ऑडिशन दे सकें.
अर्शी ने कहा, "मुझे लगता है कि इस साल के कंटेस्टेंट्स काफी लकी रहेंगे. अगर शो के दौरान वो करण को इंप्रेस करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनकी लाइफ बन जाएगी. उन्हें धर्मा प्रोडक्शन द्वारा लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी ख्वाहिश हर एक्टर की होती है."
अर्शी ने आगे कहा, "मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि वो कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी और लड़ाइयों को कैसे हैंडल करेंगे. वो एक जोली नेचर के इंसान हैं."
बिग बॉस 15: 4 बार किया रिजेक्ट, अब BB15 में दिखेंगी बालिका वधू फेम नेहा मार्दा!
अर्शी ने सवाल करते हुए कहा, "क्या वो अपने गुस्से को दिखा पाएंगे. मुझे नहीं लगता उनपर गुस्सा सूट करेगा. हालांकि, उन्होंने अपने शो कॉफी विद करण में कई स्टार्स की बोलती बंद की है. तो यंग सेलेब्स उनके सवालों का कैसे सामना करेंगे? मैं उम्मीद करती हूं कि कंटेस्टेंट्स उनके साथ इज्जत से पेश आएंगे और अपनी लिमिट में रहेंगे, क्योंकि कई कंटेस्टेंट्स ने सलमान साहब के साथ लाइन क्रॉस की है."
बिग बॉस ओटीटी इस दिन होगा लॉन्च
करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के पहले छह हफ्तों को होस्ट करेंगे. इसका प्रीमियर 8 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर होगा. डिजिटल रिलीज के बाद बिग बॉस 15 को उसके पुराने प्लटफॉर्म यानी कलर्स चैनल पर लॉन्च किया जाएगा.