डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और होस्ट करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम और बड़े ब्रांड बनकर उभरे हैं. फ्लॉप फिल्मों में भी करण का नाम उनकी शख्सियत पर अब तक ज्यादा कुछ असर डालता नजर नहीं आया है. फिल्मों में पैठ जमाने के बाद अब करण एक नया बिजनेस शुरू करने वाले हैं. जी हां, रिपोर्ट्स है कि करण जूलरी बिजनेस में एंट्री लेने वाले हैं.
24 अगस्त है खास
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो करण जूलरी मेकिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने को तैयार हैं. रविवार को करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें वे नेकलेस का एक सेट निहारते नजर आए. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में किसी खास ओकेजन का हिंट देते हुए लिखा '24.08, मेरे साथ बने रहिए और जानने के लिए.' कयास लगाए जा रहे हैं कि करण 24 अगस्त को कुछ बड़ा अनाउंस करने वाले हैं.
सोमवार को भी करण ने ऐसी ही पोस्ट साझा की, जिसमें वे एक मैनिक्विन पर लगे नेकलेस को देख रहे थे. वे लिखते हैं 'हर वो चीज जो चमकती है, श्श्श्श जल्द आ रहा है'. इंडस्ट्री से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी बताया कि करण जूलरी ब्रांड की अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
Kaun Banega Crorepati जानें कब, कहां और कैसे देखें अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 13
ये होगा करण के जूलरी ब्रांड का नाम
सूत्र ने आगे कहा कि 'करण अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं और कई लोग उनसे स्टाइल और फैशन की सलाह लेते हैं. वे खुद भी नए ट्रेंड्स के साथ अप-टू-डेट रहते हैं और उन्हें उम्दा तरीके से दर्शाते हैं. इसलिए अब उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाने, जूलरी मेकिंग बिजनेस की शुरुआत करने और 'त्यानी' (Tyaani) नाम से खुद का ब्रांड लॉन्च करने की सोची.'
अक्षय कुमार की बेल बॉटम कतर, कुवैत संग सऊदी अरब में हुई बैन, जानें वजह
ये है करण की अपकमिंग फिल्म
इस वक्त करण बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे हैं. शो में उनके फैसलों पर कई बार वे ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं. इसके अलावा करण की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आएंगे.