scorecardresearch
 

कपूर एंड सन्स: फिल्म में आलिया की कास्टिंग नहीं चाहते थे करण जौहर, ये थी वजह

करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वे आल‍िया को कपूर एंड सन्स नहीं करने के लिए खूब मनाते रहे. करण कहते हैं- 'मैंने उसकी कास्ट‍िंग को खराब करने की कोश‍िश की थी. मैंने आल‍िया से बात की थी और कहा था कि देखो कि तुम्हें हर धर्मा फिल्म करने की जरूरत नहीं है'.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-करण जौहर
आल‍िया भट्ट-करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2016 की हिट मूवी है कपूर एंड सन्स
  • आल‍िया संग नजर आए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा-फवाद खान
  • धर्मा प्रोडक्शंस के तले हुआ था फिल्म का प्रोडक्शन

साल 2016 में रिलीज फिल्म कपूर एंड सन्स सुपरह‍िट हिंदी मूवीज में गिनी जाती है. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आल‍िया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान मुख्य किरदार में थे. फिल्म को क्र‍िटिक्स और ऑड‍ियंस दोनों का पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स मिला था. इसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया था. अब दिलचस्प बात ये है कि धर्मा प्रोडक्शंस के माल‍िक और आल‍िया के दोस्त करण जौहर ने खुद ही एक्ट्रेस को यह फिल्म करने से मना किया था.

Advertisement

करण ने आल‍िया से कही थी ये बात   

क्लबहाउस ऐप के 'इन्साइड द राइटर्स' रूम सेशन में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वे आल‍िया को कपूर एंड सन्स नहीं करने के लिए खूब मनाते रहे. करण कहते हैं- 'मैंने उसकी कास्ट‍िंग को खराब करने की कोश‍िश की थी. मैंने आल‍िया से बात की थी और कहा था कि देखो कि तुम्हें हर धर्मा फिल्म करने की जरूरत नहीं है. अगर तुम्हें नहीं पसंद तो मत करो क्योंकि इसमें तुम्हारा कैरेक्टर कुछ भी नहीं है.'

लेक‍िन करण की बातों का आल‍िया पर कोई असर नहीं हुआ था. करण आगे आल‍िया का जवाब बताते हैं- 'मुझे पता है लेक‍िन मुझे शकुन बत्रा पसंद हैं. मैं उनसे एक बार स्क्र‍िप्ट सुन लूंगी, वो अच्छे दोस्त हैं.' करण ने आगे आल‍िया से कहा- 'हां पर इसे तुम मत ही करो. क्या हुआ कि फिल्म का नाम कपूर एंड सन्स है और तुम फिल्म में कोई कपूर नहीं हो.'

Advertisement

पठान के सेट पर नजर आईं दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान संग फिल्म में जमेगी जोड़ी

ब्लू बिकनी में बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटो, दिखा ग्लैमरस अंदाज

स्क्र‍िप्ट सुनने के बाद ऐसा था आल‍िया का रिएक्शन 

करण आगे आल‍िया का फिल्म को लेकर फैसला बताते हैं- 'उसने स्क्र‍िप्ट सुनी और मेरे कमरे में आकर कहती है कि मैं इस फिल्म को करना चाहती हूं. मुझे स्क्र‍िप्ट बहुत पसंद आई, मुझे अपने रोल से कोई फर्क नहीं पड़ता.'  

 

Advertisement
Advertisement