scorecardresearch
 

ट्रोल हो रही Jug Jugg Jeeyo, Duppata गाने में दुपट्टा गायब, यूजर्स ने लगाई करण जौहर की क्लास

दुपट्टा सॉन्ग से पहले फिल्म के दो और गाने 'नाच पंजाबन' और 'रंगी सारी' रिलीज किए जा चुके हैं और वो दोनों भी रीमिक्स रिक्रिएटेड सॉन्ग हैं. ऐसे में कई यूजर्स का ये भी कहना है कि करण जौहर ने अपनी फिल्म में सभी रीक्रिएटेड गाने ही लिए हैं. करण जौहर को सोशल मीडिया पर लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.  

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुग जुग जियो का दुपट्टा सॉन्ग आउट
  • करण जौहर क्यों हो रहे ट्रोल

करण जौहर की मचअवेटेड फिल्म जुग जुग जियो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही फिल्म का नया गाना 'दुपट्टा' रिलीज किया गया. दुपट्टा एक रीक्रिएटेड पैपी डांस सॉन्ग है. गाना दुपट्टे पर बेस्ड है. लेकिन पूरे गाने में एक बार भी दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में कई यूजर्स करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि दुपट्टा कहां है. 

Advertisement

दुपट्टा सॉन्ग को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए करण जौहर

दुपट्टा सॉन्ग से पहले फिल्म के दो और गाने  'नाच पंजाबन' और 'रंगी सारी' रिलीज किए जा चुके हैं और वो दोनों भी रीमिक्स रिक्रिएटेड सॉन्ग हैं. ऐसे में कई यूजर्स का ये भी कहना है कि करण जौहर ने अपनी फिल्म में सभी रीक्रिएटेड गाने ही लिए हैं. करण जौहर को सोशल मीडिया पर लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.  

Ranbir Kapoor ने खोले मैरिड लाइफ के सीक्रेट्स, बताया Alia Bhatt से शादी के बाद कितनी बदली लाइफ? 

करण जौहर ने बीते दिन अपने ट्विटर हैंडल पर दुपट्टा सॉन्ग का वीडियो शेयर किया था. करण ने  कैप्शन में लिखा था- अपने डांस फ्लोर को हॉट और ग्रूविंग रखिए, ये रहा साल का पार्टी एंथम. 

 Who is Abhimanyu Dasani: कौन हैं अभिमन्यु दसानी? इस फिल्म के लिए मिल चुका है बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड

Advertisement

क्या कह रहे यूजर्स?

करण जौहर के दुपट्टा सॉन्ग का वीडियो शेयर करते ही लोगों ने नोटिस किया कि गाने में कोई भी दुपट्टा नहीं है. ऐसे में करण को एक बार फिर लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ रही है. एक यूजर ने करण के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा- दुपट्टा कहां है?

एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे गाने में एक दुपट्टा तो डाल देता. 

वहीं, फिल्म में सभी रिक्रिएटेड सॉन्ग होने पर एक यूजर ने करण जौहर से सवाल पूछते हुए लिखा- उफ्फ...क्या जुग जुग जियो की लिस्ट में कोई ओरिजनल गाना है?

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की बात करें तो जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. अनिल कपूर और नीतू कपूर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. अब देखते हैं फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को कितनी पसंद आती है. 

 

Advertisement
Advertisement