करण जौहर एक मल्टी-टैलेंटेड शख्सियत हैं. करण डायरेक्शन, प्रोडक्शन तो करते ही हैं साथ ही वो बेहतरीन होस्ट भी माने जाते हैं. करण को अकसर ही उनकी होस्टिंग स्किल्स के लिए प्रेज किया जाता रहा है. लेकिन, एक वक्त ऐसा भी रहा जब इसी एंकरिग स्किल की वजह से उन्हे खरी खोटी सुननी पड़ी. होस्टिंग के लिए करण को सबसे बुरा क्रिटिसिज्म देने वाली और कोई नहीं बल्कि जया बच्चन हैं. करण के मुताबिक जया बच्चन ने उन्हें बहुत कड़े शब्दों में क्रिटिसाइज किया था.
एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया कि जया बच्चन ने एक बार उन्हें होस्टिंग के लिए जबरदस्त टोका था और उसमें सुधार करने के लिए कहा था. करण ने बताया कि जया बच्चन ने उन्हें जोर से बोलने पर टोका था. जया ने कहा था कि मैं स्टेज पर बहुत जोर से बोलता हूं. अगर आपके हाथ में माइक है तो इतना तेज बोलने की क्या जरूरत है. करण जौहर ने इसके बाद जया बच्चन को समझाने की कोशिश भी की थी, और कहा था कि मैं जोर से बोलता हूं ताकी में एनरजेटिक फील दे सकूं.
नहीं देखा होगा शहनाज गिल का इतना सिजलिंग अवतार, बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं स्टनिंग
करण की ये कोशिश बेकार गई क्योंकि जया ने इस बात पर उन्हें ये कहकर टोक दिया कि, फिर माइक किसलिए है? माइक हाथ में होने पर भी चिल्लाना क्यों है, जब आप पहले से ही उसमें बोल रहे हैं. जया बच्चन वैसे भी अपने स्ट्रिक्ट नेचर के लिए जानी जाती हैं, एक्ट्रेस हमेशा ही नपा तुला बोलना पसंद करती हैं. इसी वजह से कई बार मीडिया को भी उनका गुस्सा झेलना पड़ जाता है.
'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं' आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर के सामने ये क्या बोल पड़ीं Nora Fatehi?
करण जौहर का शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन 7 जुलाई से हॉटस्टार+डिजनी पर प्रीमियर किया जा रहा है. बॉलीवुड को पिछले दिनों काफी लोगों से नफरतों का सामना करना पड़ा था, बावजूद इसके करण अपना शो लेकर आ रहे है. जिसके बारे में करण ने कहा- "मुझे इस शो को करने में दिलचस्पी क्यों नहीं होगी? मुझे लगता है कि हम सब जुड़ हुए थे और इसलिए हमने महसूस किया कि वह सब नकारात्मक मजाक था, और बस इतना सा ही था, यह एक भ्रम था. यह वास्तव में मौजूद नहीं था. बिलकुल भी नहीं."