फैशन के मामले में रणवीर सिंह को अगर कोई टक्कर देता है तो वो हैं डायरेक्टर करण जौहर. दोनों ही सेलेब्स अपने अतरंगी फैशन से लोगों के होश उड़ाने में कामयाब रहते हैं. अब करण जौहर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने ओवरसाइज आउटफिट को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. करण के लिए भले ही ये फैशन सबसे अलग है, पर उनकी दोस्त फराह खान के लिए यह आउटफिट फनी है.
फराह ने करण का वीडियो शेयर किया है जिसमें करण अपने आउटफिट के बारे में डिटेल देते हैं. जाह्नवी कपूर भी इस वीडियो में देखी जा सकती हैं. इस वीडियो को शेयर कर फराह लिखती हैं- 'इंतजार ओवर साइज हो गया है... @karanjohar अपने ऑफिस में पैराशूट पहनकर पहुंचे...जाह्नवी कपूर ने दिया गेस्ट अपीयरेंस.' फराह का यह मजेदार कैप्शन से अंदाजा लगा सकते हैं उनके लिए भी करण जौहर का फैशन सेंस समझ के बाहर है. फैशन डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया भी फराह के कैप्शन पर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
27 साल से दोस्त हैं फराह-करण
करण और फराह बहुत अच्छे दोस्त हैं. वे करण की टांग खींचने का शायद ही कोई मौका गंवाती हैं. कभी करण के डायट पर तो कभी के कपड़ों का, फराह मजाक उड़ाती रहती हैं. पर इस मस्ती में उनकी गहरी दोस्ती छिपी है. दोनों 27 सालों से एक दूसरे के दोस्त हैं.
83 box office collection: 3 दिन में भी हॉफ सेंचुरी नहीं लगा पाए रणवीर सिंह, कमाए इतने करोड़
इस फिल्म में साथ काम कर रहे फराह-करण
वर्कफ्रंट पर करण जौहर और फराह खान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सालों बाद साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण ने किया है और फराह इसमें कोरियोग्राफी कर रही हैं. फराह ने सेट से वीडियोज भी शेयर किए थे.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल ही में दिल्ली में शूट की गई थी. इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम रोल में हैं. पिछले दिनों दिल्ली में हुई फिल्म की शूटिंग सेट से तस्वीरें वायरल हुई थीं.