प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वालों की बर्थडे विशेष छाई हुई हैं. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स भी प्रधानमंत्री के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं और उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. काफी समय से सोशल मीडिया से गायब चल रहे बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
करण जौहर ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके साथ फिल्मों को लेकर मेरे प्यार और सिनेमा के ग्लोबल फुटप्रिंट पर असर के बारे में बातचीत करने का मौका मिला. आपकी दयालु अंदाज, नम्रता और समझदारी बहुत तरह से हमारे लिए गाइडिंग लाइट बनी है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं.'
Happy Birthday honorable PM @narendramodi ji! It has been my good fortune to discuss love for movies and the impact of our cinema on the global footprint with you. Your graciousness, warmth & understanding has always served as a guiding light! Wishing you health and happiness!
— Karan Johar (@karanjohar) September 17, 2020
इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन को करण जौहर ने बंद किया हुआ है. लेकिन कई लोग इसे री-ट्वीट कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं. बता दें कि करण जौहर पिछले काफी समय से ट्रोल हो रहे हैं और इसीलिए वे अब कमेंट सेक्शन को ऑफ करके ही सोशल मीडिया पर पोस्टिंग करते है. इससे पहले उन्होंने 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देशभर के फैन्स को दी थी.
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बात करें तो फैन्स की विशेज का तांता उनके लिए लगा हुआ है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स जैसे लता मंगेशकर, एकता कपूर, कंगना रनौत संग अन्य ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रही हैं- मोदी साहब जुग जुग जियो.
माता जी का फ़ोन आया ग़ुस्से में और बोली,”तूने मेरा वीडियो क्यों नहीं बनाया? मोदी जी का बर्थडे हैं आज।” तो यह है दुलारी जी की शुभकामनाएँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए। मोदी साब !! जुग जुग जियो। जय हो। 🙏🤓😎 @narendramodi #DulariRocks pic.twitter.com/Mhcl029vtV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2020
हमारे देश के यशस्वी, लोकप्रिय, कर्मठ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 17, 2020
आप अपनी अदम्य ऊर्जा शक्ति से निरंतर देश के विकास का मार्गदर्शन करते रहें।
आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि की मंगल कामना🙏 @narendramodi @PMOIndia
#HappyBirthdayPMModi #Poem pic.twitter.com/s7wznOqkaM
पॉपुलर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनाइक ने भी प्रधानमंत्री मोदी का सैंड आर्ट बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. करण जौहर की बात करें तो वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर विवादों में चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इसी के चलते करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूर बनाई हुई है.