scorecardresearch
 

चलते Escalator पर करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया Liplock, वायरल वीडियो पर एक्टर बोले- पता नहीं मां क्या बोलेगी?

रोमांटिक कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश यूं तो एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन हाल ही में दोनों का Escalator पर लिप लॉक करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. अब करण ने तेजस्वी और अपने वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश

लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया के मोस्ट लविंग कपल हैं. करण और तेजस्वी को बिग बॉस के घर में एक दूसरे से प्यार हुआ था और तब से अब तक दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है. करण और तेजस्वी अक्सर ही एक दूसरे संग नजर आते हैं. अब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

करण-तेजस्वी ने किया लिपलॉक

रोमांटिक कपल करण और तेजस्वी यूं तो एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन हाल ही में दोनों का Escalator पर लिप लॉक करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि तेजस्वी Escalator से नीचे आ रही हैं, जबकि दूसरी Escalator से करण कुंद्रा ऊपर की ओर जा रहे हैं, तभी एक पॉइंट पर जब दोनों आमने- सामने से गुजरते हैं तो प्यार से एक दूसरे को लिप किस कर लेते हैं. वीडियो में स्टार कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है. 

किसिंग वीडियो पर क्या बोले करण कुंद्रा?

करण और तेजस्वी का ये वीडियो हर जगह छाया हुआ है. अब करण कुंद्रा ने अपने और तेजस्वी के वायरल लिपलॉक वीडियो पर रिएक्ट किया है. पैपराजी ने जब करण कुंद्रा और तेजस्वी के वायरल वीडियो के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- अभी हमारी माएं कैसे रिएक्ट करेंगी पता नहीं. 

Advertisement

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश साये की तरह एक दूसरे के साथ रहते हैं. दोनों के रोमांटिक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. करण और तेजस्वी का प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. कपल को फैंस का भी बेशुमार प्यार मिलता है. आपको करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की सिजलिंग केमिस्ट्री कैसी लगी?

 

Advertisement
Advertisement