scorecardresearch
 

करीना-अमृता अरोड़ा की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग कैंप, करण जौहर के घर को भी सैनिटाइज करेगी BMC

बीएमसी की मेडिकल टीम दोनों एक्ट्रेसेज की बिल्डिंग में RT PCR टेस्ट करेगी. BMC की टीम करीना और अमृता अरोड़ा के बिल्डिंग कंपाउंड और दूसरी जगहों को सैनिटाइज भी करेंगे. फिल्ममेकर करण जौहर के घर को भी सैनिटाइज किया जाएगा. क्योंकि पार्टी करण के घर पर हुई थी. कोविड का संक्रमण वहीं से शुरू हुआ था.

Advertisement
X
करीना कपूर-करण जौहर
करीना कपूर-करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना कपूर को हुआ कोरोना
  • करण जौहर का घर होगा सैनिटाइज
  • करीना-अमृता अरोड़ा की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग कैंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के कोरोना संक्रमित होने के बाद BMC ने बड़ा कदम उठाया है. आज मंगलवार को करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दोनों की बिल्डिंग्स में BMC कोविड टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे. 

Advertisement

करीना-अमृता की बिल्डिंग में लगेगा कोविड टेस्टिंग कैंप

बीएमसी की मेडिकल टीम दोनों एक्ट्रेसेज की बिल्डिंग में RT PCR टेस्ट करेगी. BMC की टीम करीना और अमृता अरोड़ा के बिल्डिंग कंपाउंड और दूसरी जगहों को सैनिटाइज भी करेंगे. फिल्ममेकर करण जौहर के घर को भी सैनिटाइज किया जाएगा. क्योंकि पार्टी करण के घर पर हुई थी. कोविड का संक्रमण वहीं से शुरू हुआ था. करण जौहर से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्ममेकर ने सोमवार को कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: ये हैं वो सवाल जो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से पूछे गए

करीना की फैमिली का हुआ कोरोना टेस्ट

करीना कपूर खान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम आइसोलेशन में हैं. बीएमसी हर दिन एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट लेगी. करीना कपूर खान के घर के सभी मेंबर्स ने कोरोना टेस्ट कराया है. अभी तक किसी में भी कोरोना के संक्रमण देखने को नहीं मिले हैं. फैमिली मेंबर्स की रिपोर्ट का इंतजार है. बीएमसी की 5 अधिकारियों की टीम जिसमें डॉक्टर्स भी शामिल हैं, उन्होंने एक्ट्रेस का दोबारा से कोरोना टेस्ट किया. टीम ने करीना कपूर के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया. 

Advertisement

अमृता की तबीयत पहले से बेहतर
कोरोना पॉजिटिव अमृता अरोड़ा पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. उनके पति और बच्चे निगेटिव हैं. बीएमसी की टीम ने अमृता के  घर में मौजूद सभी नौकर, ड्राइवर गार्ड का कोविड टेस्ट हुआ है.

करीना और अमृता के अलावा इन्हें भी हुआ कोरोना

करीना और अमृता अरोड़ा के अलावा माहीप कपूर और सीमा खान को भी कोरोना हुआ है. चारों ही एक दूसरे के संपर्क में आई थीं. चारों एक ही गर्ल गैंग में हैं और साथ में पार्टीज या गेट टुगेदर किया करती हैं. बॉलीवुड सेलेब्स में कोरोना फैलने के बाद बीएमसी इसे लेकर काफी सतर्क हो गई है. करीना कपूर की तरफ से पोस्ट कर सोमवार को बताया गया था कि वो अब बेहतर हो रही हैं.

 

माइनस 1 डिग्री तापमान में शर्टलेस होकर Tiger Shroff ने लगाई दौड़, दिशा पाटनी ने किया रिएक्ट
 

करण जौहर की पार्टी से फैला कोरोना

खबरों के मुताबिक, सबसे पहले कोरोना सीमा खान को हुआ था. वे 8 दिसंबर को करण जौहर के घर गेट टुगेदर के लिए गई थीं. इस पार्टी में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा भी मौजूद रहीं. मूवी कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर ये पार्टी रखी गई थी. 11 दिसंबर को सीमा खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तभी करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें वे दोनों भी संक्रमित पाई गईं.

Advertisement

दूसरी तरफ, करीना और अमृता रिया कपूर के घर हुई गैदरिंग में भी शामिल हुई थीं. वहां करिश्मा, मलाइका अरोड़ा, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थीं. 

Advertisement
Advertisement