scorecardresearch
 

Kareena Kapoor Khan-Kajol: मिली दो बिछड़ी सहेलियां करीना-काजोल, फैमिली के इस पर्सनल मैटर पर हुई बात

करीना कपूर खान और काजोल का क्यूट रीयूनियन हुआ, जिसे पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में काजोल और करीना अपने बच्चों, पति सैफ अली खान और अजय देवगन और कोरोना वायरस के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, काजोल
करीना कपूर खान, काजोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काजोल-करीना का हुआ रीयूनियन
  • अजय देवगन के बारे में की बात
  • फिल्मों में किया है साथ काम

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और काजोल (Kajol) बॉलीवुड की बेस्ट ऑनस्क्रीन बहनों में से एक रही हैं. दोनों की दोस्ती ऑफस्क्रीन भी उतनी ही अच्छी है, जितनी उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री. अब करीना और काजोल का एक वीडियो सामने आया है, जिस्मने दोनों एक्ट्रेस का रीयूनियन देखने मिल रहा है. करीना और काजोल की मुलाकात मुंबई के महबूब स्टूडियो (Mehboob Studio Mumbai) के बाहर हुई थी. 

Advertisement

करीना-काजोल का रीयूनियन

काजोल और करीना कपूर के रीयूनियन को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया. यहां काजोल और करीना अपने बच्चों, पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) और कोविड (Covid-19) के बारे में बात करते नजर आईं. करीना और काजोल ने इस मौके पर मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहने थे.

दोनों एक्ट्रेस ने इस बारे में की बातें

वीडियो में करीना कपूर, कह्जोल से कह रही हैं- 'क्या चल रहा है?' इसपर काजोल पूछती हैं- 'तुम्हारा नया बेबी कैसा है?' करीना कहती हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका छोटा बेटा एक साल का हो गया है. इसके बाद करीना ने काजोल से उनके कोविड एक्सपीरियंस के बारे में पूछा. इसपर काजोल ने कहा, 'मैं कोविड रिटर्न हूं.' दोनों फ्रेंड्स ने मिलकर अजय देवगन के बारे में भी बात की. करीना ने पूछा कि अजय ने वायरस से कैसे खुद को बचाया, इसपर काजोल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अजय ने ऐसा कैसे किया. काजोल ने मजाक में कहा कि उन्हें किसी ने कि अजय स्मोकर हैं इसलिए ऐसा हुआ है.

Advertisement

Shahrukh Khan Ask Me Anything: शाहरुख खान को क्यों लाल सिंह चड्ढा नहीं दिखा रहे आमिर खान? सामने आई वजह

फैंस को पसंद आ रहा वीडियो

बातचीत खत्म होने के बाद काजोल और करीना कपूर ने एक दूसरे को गले लगाया और विदा ली. दोनों दोस्तों का ये क्यूट रीयूनियन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दोनों के अंदाज को खूब पसंद भी किया जा रहा है. कई यूजर्स भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नॉर्मल लोग हैं ये भी भाई.' दूसरे ने लिखा, 'कभी खुशी कभी गम रीयूनाइट.' एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत, दोनों मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.' एक यूजर ने इस वीडियो को देख मजाक में लिखा, 'आओ बहन चुगली करें.'

'हलचल' के सेट पर हुई थी Kajol-Ajay Devgn की पहली मुलाकात, एक्ट्रेस को दोबारा देखना तक नहीं चाहते थे 'सिंघम'

इन फिल्मों करीना-काजोल ने किया साथ काम

काजोल और करीना कपूर ने साथ में फिल्म कभी खुशी कभी गम और वी आर फैमिली में काम किया है. कुछ समय पहले काजोल ने करीना कपूर के रेडियो शो What Women Want पर शिरकत की थी. इस शो में काजोल ने बताया था कि उनकी बेटी Nysa Devgan को फिल्म वी आर फैमिली बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. काजोल का किरदार इस फिल्म में बीमार होता है और मर जाता है. ऐसे में Nysa इसे देखकर बेहद परेशान हो गई थीं.

Advertisement

नए प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान होंगे. वहीं काजोल Salaam Venky नाम की फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह रेवती संग काम करेंगी. फिल्म का निर्देशन रेवती कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement