करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स होने के साथ अपने बच्चों के बेस्ट पेरेंट्स भी हैं. करीना और सैफ अपने दोनों क्यूट एंड एडोरेबल बेटों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब दोनों ही अपने लिटिल मंचकिन्स तैमूर और जेह संग फैमिली पूल टाइम एन्जॉय करते दिखे.
करीना-सैफ की बेटों संग मस्ती
सोशल मीडिया पर करीना-सैफ की उनके बच्चों संग पूल पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं. एक फोटो में करीना अपने छोटे नवाब जेह संग बैठी हुई नजर आ रही हैं. फोटो में करीना अपने लाडले बेटे को प्यार से निहारती हुई देखी जा सकती हैं, जबकि जेह बाबा कैमरे को देखकर क्यूट एक्सप्रेशंस दे रहे हैं.
तैमूर ने एन्जॉय किए स्नैक्स
एक दूसरी फोटो में करीना और लिटिल तैमूर पूल साइड पर स्नैक्स एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. करीना के साथ उनके फ्रेंड भी हैं, जबकि सैफ पीछे पूल किनारे वॉक करते हुए देखे जा सकते हैं.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sachin Tendulkar की बेटी सारा? ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं करियर!
करीना और सैफ की उनकी दोनों बच्चों संग पूल पार्टी की फोटोज काफी पसंद की जा रही हैं. फैंस को कपल की फोटोज परफेक्ट फैमिली गोल्स दे रही हैं. इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि करीना और सैफ के साथ उनके दोनों बेटे भी फैंस के फेवरेट हैं. अभी से ही तैमूर और जेह की पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. करीना-सैफ के दोनों बेटों को अपने कैमरों मे कैद करने के लिए पैपराजी एक्साइटेड रहते हैं.
आप भी बताइए अपको बेबो की फैमिली पूल पार्टी की फोटोज कैसी लगीं?