आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है. आमिर खुद इस फिल्म से 4 साल बाद दोबारा बड़ी स्क्रीन पर लौट रहे हैं. फैन्स उनके इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड तो थे ही लेकिन जब सामने आया कि आमिर के साथ एक बार फिर करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) नजर आएंगी, तो फैन्स की खुशी और बढ़ गई.
'3 इडियट्स' (3 Idiots) में आमिर और करीना की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रोड्यूसर आमिर एक और फिल्म के लिए करीना को साथ ले आएं इसमें कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए. मगर ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि ये बड़ी बात है और इसलिए है क्योंकि करीना को ये रोल यूं ही नहीं मिला. उन्होंने फिल्म में रूपा के रोल के लिए बाकायदा ऑडिशन दिया है.
4 घंटे चला नैरेशन
'लाल सिंह चड्ढा' में काम करने के बारे में करीना ने एक पोर्टल को बताया कि आमिर किसी को भी सिर्फ इस वजह से फिल्म करने को नहीं कहते कि वो उसमें खुद काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "वो हमेशा कहते हैं 'सबसे पहले कहानी सुनो'. उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए भी पहले स्टोरी सुनने को कहा. उन्होंने 4 घंटे लंबा नैरेशन दिया और इसीलिए मैंने लाल सिंह चड्ढा को हां कहा." लेकिन फिल्म करने के लिए राजी होने के बाद भी करीना ने ऑडिशन दिया.
ऑडिशन में खुद को किया साबित
करीना ने आगे बताया, "मुझे लाल सिंह चड्ढा के लिए एक ऑडिशन भी देना पड़ा. ऐसा इसलिए ताकि मैं साबित कर सकूं कि मैं रोल के लिए सही हूं, और बड़ी उम्र वाले हिस्से के लिए मैं परफेक्ट हूं." फिल्म में करीना एक बार फिर से आमिर की लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं और ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म में उनका किरदार कितना वजनदार है ये तो 11 अगस्त को पता चलेगा जब 'लाल सिंह चड्ढा' थिएटर्स में रिलीज होगी.
इसके बाद करीना के पास एक और बेहतरीन प्रोजेक्ट है. बेस्टसेलर जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर बन रही डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की फिल्म में भी करीना लीड रोल में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से करीना का डिजिटल डेब्यू भी होगा. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं.