scorecardresearch
 

बॉडी बनाकर हीरो बनने चले एक्टर्स पर बोलीं करीना- 'टी शर्ट पहन लो तुम्हें देखना मुश्किल है'

दो दशक से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल करीना कपूर का मानना है कि अब वो दौर आ गया है जहां बिना एक्टिंग टैलेंट के स्टार नहीं बना जा सकता. करीना ने यहां तक कहा कि जो एक्टर्स अब सिर्फ बॉडी चमकाते घूमते रहते हैं उन्हें तो वो देख भी नहीं पातीं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर अपने करियर के शायद सबसे बेहतरीन दौर में हैं. इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस होना अपने आप में एक कलाकार को कुछ दायरों तक सीमित कर देता है. एक्ट्रेसेज को एक ही तरह के ग्लैमरस किरदार मिलने लगते हैं. इसलिए करीना अब इस नए दौर से बहुत खुश हैं जहां वो एक तरफ पॉपुलर बॉलीवुड मसाला फिल्म कर सकती हैं और दूसरी तरफ 'जानेजां' जैसी फिल्म जिसमें उनके एक्टिंग टैलेंट को पहचाना जाए. 

Advertisement

करीना ने अब कहा है कि वो इस बात के लिए शुक्रगुजार हैं जो अब स्टारडम के लिए एक्टिंग का दमदार होना जरूरी हो गया है. करीना ने कहा कि वक्त के साथ ये एक अच्छा बदलाव आया है और कपूर परिवार में भी अब रणबीर कपूर जैसा बेहतरीन एक्टर है. इसके साथ ही करीना ने उन कलाकारों की भी क्लास ले ली, जो सिर्फ बॉडी बनाकर स्टार बनने निकल पड़ते हैं, लेकिन अपने एक्टिंग टैलेंट को पॉलिश नहीं करते. 

बदलते दौर में बदलता स्टारडम 
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके 23 साल के एक्टिंग करियर में, कपूर परिवार में सबसे बड़ा बदलाव ये आया है कि अब उनमें बेहतर एक्टर्स हैं और रणबीर जैसा दमदार एक्टर है. 

फिल्म कम्पेनियन के एक्टर्स अड्डा में पहुंची करीना से जब पूछा गया कि क्या अब हिंदी सिनेमा में वो दौर आ गया है जब आपको स्टार बनने के लिए अच्छा एक्टर होना भी जरूरी है? करीना ने बिना वक्त लिए तुरंत कहा, 'एक सौ दस पर्सेंट'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि आखिरकार हम यहां तक पहुंच पाए हैं. अब ये सबकुछ साथ चल रहा है. अगर आप बेहतरीन हैं, आप टैलेंटेड हैं, लोग आपको पसंद करते हैं, आपसे रिलेट करते हैं तो स्टारडम अपने आप आ जाएगा. अब ये नहीं है कि- 'वाओ, उसने सिक्स पैक बनाए हैं, वो कितना हॉट है, कितना बड़ा स्टार है.'  

Advertisement

'टी शर्ट पहन लो पहले'
बॉडी बनाकर स्टार बनने चले एक्टर्स से करीना बहुत खफा नजर आईं. उन्होंने कहा, 'कभी कभी मुझे लगता है इन एक्टर्स को जाकर कहूं- अरे यार टी शर्ट पहन लो पहले. मैं देख भी नहीं पा रही हूं तुम्हारी तरफ.' करीना ने कहा कि अब सबकुछ एक्टिंग से जुड़ा है, अगर आप अच्छे एक्टर हैं तो आप बहुत लंबा चलेंगे. 

करीना की बात से सहमत होते हुए 'एनिमल' स्टार बॉबी देओल ने कहा कि 'एक एक्टर की लाइफ एक स्टार से ज्यादा होती है.' करीना ने भी अपनी बात को सपोर्ट करने के लिए ये उदाहरण दिया कि कैसे बॉबी अब नए-नए किरदार कर रहे हैं और हैरान कर रहे हैं. 

नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जानेजां' के लिए करीना की खूब तारीफ हुई. लेकिन उन्हें लोगों ने आकर ये भी कहा कि 'तुमने इतनी डार्क फिल्म में क्यों काम किया! लोगों ने तुम्हें हंसते-गाते देखा है और लोग तुम्हें ऐसे ही देखना चाहते हैं.' 

करीना ने कहा कि वो ऐसे लोगों से बात भी नहीं करना चाहतीं जिन्हें ये लगता है कि उन्हें अपनी इमेज के हिसाब से ही काम करना चाहिए. करीना के काम की बात करें तो एक तरफ अब वो हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ उनके पास 'सिंघम 3' जैसी शानदार मसाला फिल्म भी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement