scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7: करण के शो पर गेस्ट बनेंगी करीना, लेकिन वायरल हुई आमिर की तस्वीर

'कॉफी विद करण 7' के सेट से कुछ फोटोज लीक हुई हैं. करीना कपूर खान और आमिर खान बिहाइंड द सीन्स बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों शो का हिस्सा बनेंगे, इसपर करण जौहर या उनकी टीम की ओर से अबतक तो कोई सफाई नहीं आई है. कहा जा रहा है कि दोनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रमोट करने के लिए आएंगे.

Advertisement
X
कॉफी विद करण सेट
कॉफी विद करण सेट

करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है. इसके करीब तीन एपिसोड आ चुके हैं. पहले एपिसोड तो फिर भी चर्चा में रहा था, लेकिन उसके बीद की व्यूअरशिप में यह शो पिछड़ता चला गया. करण जौहर जी तोड़ कोशिश में जुटे हैं कि शो की टीआरपी किसी तरह बढ़ाई जा सके, लेकिन वह नाकामयाब ही होते नजर आ रहे हैं. 28 जुलाई के एपिसोड में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आने वाले हैं. करण इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल करेंगे. खासकर विजय देवरकोंडा की इन्टिमेट लाइफ को लेकर कुछ मजेदार सवालों का सिलसिला चलेगा. अब आगे आने वाले एपिसोड्स को लेकर बज बन रहा है. 

Advertisement

फोटोज हुईं लीक
'कॉफी विद करण 7' के सेट से कुछ फोटोज लीक हुई हैं. करीना कपूर खान और आमिर खान बिहाइंड द सीन्स बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों शो का हिस्सा बनेंगे, इसपर करण जौहर या उनकी टीम की ओर से अबतक तो कोई सफाई नहीं आई है. कहा जा रहा है कि दोनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रमोट करने के लिए आएंगे. 

सेट से जो फोटोज वायरल हो रही हैं. उनमें से एक में करीना कपूर कान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. स्पोर्ट्स ब्रा, ओवरसाइज कोट और पैंट्स के साथ ब्लैक हील्स करीना कपूर ने कैरी की हुई हैं. वहीं, आमिर किसी को कुछ बताते या समझाते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में करण जौहर अपने फैन्स के साथ कैमरे में पोज दे रहे हैं और पीछे की ओर बैठे आमिर खान स्मोकिंग पाइप एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वैसे आमिर की ये तस्वीर काफी चर्चा में है. 

Advertisement

आमिर खान और करीना कपूर, करण जौहर के शो में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर बात करने वाले हैं. करण, आमिर खान से कुछ दिलचस्प सवाल करेंगे, जिसमें उनकी फिल्मों को लेकर च्वॉइस और प्रोजेक्ट्स पर बातचीत होगी. सूत्र ने कहा, "हिंदी सिनेमा को लेकर करण और आमिर काफी एक जैसी सोच रखते हैं. साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. भविष्य में बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या कुछ नया होगा, इसको लेकर भी दोनों ने काफी डिस्कशन किया है. किस तरह ओटीटी इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है, इसपर भी दोनों ने अपनी राय रखी है." देखा जाए तो पूरी तरह से करीना और आमिर, करण के शो में चार चांद लगाने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement