scorecardresearch
 

होम आइसोलेशन में करीना कपूर, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घर हुआ सील

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. मुंबई बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCR टेस्ट करने के आदेश दिए है. दोनों दो दिन पहले ही करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं.

Advertisement
X
अमृता अरोड़ा और करीना कपूर खान
अमृता अरोड़ा और करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना कपूर को हुआ कोरोना
  • अमृता अरोड़ा भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

देशभर में कोरोना को लेकर एक बार फिर से दहशत देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले ही एक्टर कमल हासन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 2 दिन पहले करीना कपूर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट बीते रविवार रात को आई.

Advertisement

दो दिन पहले करीना कपूर बहन करिश्मा कपूर के साथ करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं. इस पार्टी को कभी खुशी कभी गम फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया था. इसके अलावा दोनों रिया कपूर की पार्टी में भी शामिल हुई थीं जो एक हाउस गेदरिंग थी. रिया ने भी इससे जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे कोरोना को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCR टेस्ट करवा ली है. इसकी रिपोर्ट कल सुबह तक आएगी. ANI ने भी करीना के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है.

 

पिता रणधीर कपूर ने दिए एक्ट्रेस के हेल्थ अपडेट्स

करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने करीना की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि- 'कल करीना कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं. डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें बहुत मामुली लक्षण हैं. उनके बच्चे उनके साथ ही हैं. वे मौजूदा समय में होम क्वारनटीन हैं.' 

Advertisement

म्युनिसिपल कमिश्नर की प्रतिक्रिया

मुंबई एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने  कहा कि- एक्टर्स होम क्वारनटीन में हैं. उनके कॉन्टेक्ट में आए 15-20 लोगों को आइडेंटिफाई किया गया है और उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट्स कल आएगी. दोनों के घरों को सील कर दिया गया है. बीएमसी की 2 टीम को हर एक वार्ड में लगा दिया गया है ताकि इस बारे में पता लगाया जा सके कि कोविड नॉर्म्स का पालन किया जा रहा है या नहीं. जिन लोगों ने कोविड रूल्स का पालन नहीं किया है उसे लेकर सख्ती भी है. 

बीएमसी ने क्या कहा

बीएमसी ने करीना कपूर के बारे में कहा कि- करीना की ट्रेवल हिस्ट्री को चेक कर लिया गया है. उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा सकता है ताकि वेरिएंट का पता लगाया जा सके. फिलहाल करीना पर अभी तक बीएमसी ने किसी भी तरह से कोरोना नियमों को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज की है.

करण जौहर संग की थी पार्टी

करीना और अमृता आपस में खास दोस्त हैं और दोनों ही एक्ट्रेस हमेशा से ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती आई हैं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए अपनी कई सारी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में करण जौहर की पार्टी में दोनों शामिल थीं. साथ ही इन दोनों अभिनेत्रियों ने कोरोना नियमों का उलघंन करते हुए कई पार्टियां अटेंड की है जिसकी वजह से इन दोनों अभिनेत्रियों के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना है. हालांकि दोनों एक्ट्रेस की ओर से अभी इसे लेकर कोई भी कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है. 

Advertisement

 

करीना-अमृता से पहले काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी. इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार कमल हासन ने भी कन्फर्म किया था कि उन्हें कोरोना हो गया है. एक्टर ने इस सिलसिले में अपनी लापरवाही भी कुबूली थी. वहीं एक्टर अमित साध ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस संग साझा की थी और कहा था कि उन्हें माइल्ड सेम्पटम्प्स हैं. 

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: दुल्हन बनीं कटरीना कैफ, भाई की जगह शादी में 6 बहनों ने निभाई ये रस्म

2021 में दूसरी बार बनी मां

करीना कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस 21 फरवरी, 2021 को दूसरी बार मां बनी थीं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जहांगीर अली खान है. करीना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर उनके घरवालों के लिए भी जरूर ही चिंता का विषय होगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वे हंसल मेहता संग भी एक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement