scorecardresearch
 

40वें बर्थडे से पहले उत्साहित करीना कपूर, ग्रैंड सेलेब्रेशन से पहले शेयर किया इमोशनल पोस्ट

करीना कपूर खान ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें वे हंसती हुई नजर आ रही हैं. वे काफी सकारात्मक और आशावादी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. वे तगड़ी फैन फॉलोइंग शेयर करती हैं. करीना इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. अभी तक एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर नहीं थीं मगर अब वे इंस्टाग्राम पर भी आ चुकी हैं और इसके जरिए वे प्रशंसकों से जुड़ी हैं. तैमूर की क्यूट और अनसीन फोटोज भी वे फैंस के लिए शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने बेहद खास मौके के आगमन पर एक पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने अपने 40वें जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले पोस्ट किया है.

Advertisement

करीना कपूर खान ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें वे हंसती हुई नजर आ रही हैं. वे काफी सकारात्मक और आशावादी नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- जैसा कि मैं 40 साल पार करने जा रही हूं, मैं पीछे बैठना चाहती हूं. प्यार करना, मुस्कुराना, माफ करना चाहती हूं. इसी के साथ मैं उस महान शक्ति की भी आराधना करना चाहती हूं जिसने मुझे इतना बल दिया कि मैं वो महिला बन सकूं जो मैं हूं. मुझे तजुर्बे दिए. मुझे फैसला लेने की शक्ति दी. कुछ सही, कुछ गलत, कुछ अद्भुत, कुछ भुला देने वाले, पर फिर भी मैं इस 40वें साल का स्वागत करती हूं. इसे धूम-धाम से मनाना चाहती हूं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

As I enter my 40th year... I want to sit back, reflect, love, laugh, forgive, forget and most importantly pray and thank the strongest force up there for giving me the strength and thank my experiences and decisions for making me the woman I am... Some right, some wrong, some great, some not so... but still, hey BIG 40 make it BIG ❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

Advertisement

करीना के लिए खास 2020

बता दें कि एक्ट्रेस अपने इस जन्मदिन को धूमधाम से मनाना चाहती हैं. भले ही कोरोना काल की वजह से वे हर बार की तरह इसे ना मना पाएं, भले ही सुरक्षा के मद्देनजर कुछ सीमाएं हों मगर करीना इस जन्मदिन को खास तौर पर सेलिब्रेट करना चाहती हैं. इसकी तैयारियां भी चल रही हैं और ग्रैंड पार्टी भी जल्द ही होने वाली है. करीना कपूर के लिए साल 2020 भले ही बाकी लोगों की तरह उतना खास ना रहा हो मगर कई मायने में अहमियत तो रखता है. वे अपना 40वां जन्मदिन भी मना रही हैं और वे अपनी दूसरी संतान को लेकर भी उत्सुक हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

 

Advertisement
Advertisement