scorecardresearch
 

बॉलीवुड में करीना कपूर के 21 साल, रिफ्यूजी का वीडियो शेयर कर लिखी पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 21 साल हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इस खुशी में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "21 साल... आभारी, खुश, भाग्यशाली, प्रेरित, उत्साहपूर्ण... 21 और भी हैं... मैं तैयार हूं. सभी का शुक्रिया लगातार प्यार और सपोर्ट देने के लिए."

Advertisement
X
करीना कपूर खान-अभिषेक बच्चन
करीना कपूर खान-अभिषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड में करीना कपूर को हुए 21 साल
  • करीना ने बताया आने वाले 21 सालों का प्लान
  • फिल्म रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में किया था डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 21 साल हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. 21 साल पहले से लेकर अब तक करीना ने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अच्छी-खासी जगह बनाई. अब फिल्म 'रिफ्यूजी' की रिलीज को 21 साल पूरे होने पर करीना ने अपने आने वाले 21 साल का प्लान बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसको उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

Advertisement

21 साल पुरे होने पर करीना ने शेयर किया वीडियो  
करीना ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' की कुछ क्लिप शेयर की हैं. बता दें इस फिल्म में करीना कपूर खान, अभिषेक बच्चन के संग नजर आई थीं. मालूम हो अभिषेक ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. ये फिल्म 30 जून साल 2000 में रिलीज हुई थी, दोनों को इंडस्ट्री में जेपी दत्ता ने लॉन्च किया था. 

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जेपी दत्ता और अभिषेक बच्चन को टैग किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "21 साल... आभारी, खुश, भाग्यशाली, प्रेरित, उत्साहपूर्ण... 21 और भी हैं... मैं तैयार हूं. सभी का शुक्रिया लगातार प्यार और सपोर्ट देने के लिए." 

Advertisement

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

इन फिल्मों का करीना रह चुकीं हिस्सा 
फिल्म रिफ्यूजी के बाद करीना कई फिल्मों में नजर आईं जैसे इस लिस्ट में कभी खुशी कभी गम, चमेली, जब वी मेट, कुर्बान, तलाश, हीरोइन, उड़ता पंजाब, सिंघम रिटर्न्स, गुड न्यूज़, 3 इडियट, बॉडीगॉर्ड, बजरंगी भाईजान अन्य शामिल है.  

श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पिछली बार इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जहां उन्होंने लंदन में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में करीना ने फैंस का काफी प्यार बटोरा था. वह अगली बार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी. यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट ने अहम किरदार निभाया था.

 

Advertisement
Advertisement