scorecardresearch
 

26 हजार का मास्क पहनकर बोलीं करीना- कोई प्रोपेगेंडा नहीं, बस मास्क जरूर पहनें

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली करीना कपूर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से फैन्स को रूबरू कराती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मास्क लगाए हुए अपनी एक फोटो शेयर की. तस्वीर में करीना काले रंग का मास्क लगाए नजर आईं और फैन्स को भी ऐसा करने के लिए जागरुक किया.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

मुंबई में तो कोरोना वायरस के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ समय के अंदर ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, परेश रावल, विक्की कौशल, गोविंदा, भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार समेत कई सारे कलाकार इसकी चपेट में आ गए हैं. ऐसे में इंडस्ट्री के अंदर भी माहौल सहमा हुआ नजर आ रहा है. स्टार्स फैन्स से विनती कर रहे हैं कि वे कोविड के नियमों का ठीक तरह से पालन करें. हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी फैन्स से ऐसी ही अपील की है. मगर इस दौरान चर्चा का विषय बन गया है उनका मास्क. जिसकी कीमत वाकई में चौंकाने वाली है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली करीना कपूर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से फैन्स को रूबरू कराती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मास्क लगाए हुए अपनी एक फोटो शेयर की. तस्वीर में करीना काले रंग का मास्क लगाए नजर आईं और फैन्स को भी ऐसा करने के लिए जागरुक किया. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- ये कोई प्रपोगेंडा नहीं है. कृपया अपना मास्क लगाए रहें. बता दें कि तस्वीर में करीना कपूर ने जो ब्लैक कलर का मास्क लगाया है वो इतना भी सस्ता नहीं है. मास्क पर सफेद कलर का LV सिंबल भी लगा हुआ है. ये मास्क एक सिल्क पाउच के साथ मिलता है. इस ब्रांड की वेबसाइट पर अगर आप जाएंगे तो पाएंगे कि इस मास्क की कीमत $355 डॉलर है. भारतीय करेंसी में इस मास्क का मूल्य 25, 994 रुपये है. 

Advertisement

 

 

कंगना द्वारा पहना गया मास्क
करीना द्वारा पहना गया मास्क
करीना द्वारा पहने मास्क की कीमत
करीना द्वारा पहने मास्क की कीमत

2021 के अंत में रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा

बता दें कि साल 2021 करीना कपूर के लिए बेहद खास रहा है. उन्होंने 21 फरवरी, 2021 को दूसरे बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस अपने घर में न्यूली बॉर्न किड की अच्छी तरह से देख-रेख कर रही हैं और उसके साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल वे आमिर खान संब बड़े प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट 25 दिसंबर, 2021 रखी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement