करीना कपूर खान अपने बच्चों- जेह और तैमूर संग अभी कुछ दिनों पहले ही मालदीव वेकेशन से वापस मुंबई लौटी हैं. वापस आने के बाद करीना शूटिंग में बिजी हो गई हैं और तैमूर ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही वह कराटे क्लासेस भी ले रहे हैं. हाल ही में तैमूर व्हाइट बेल्ट और कराटे ड्रेस पहने नजर आए. पांच साल के तैमूर कराटे सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की कराटे यूनिफॉर्म में फोटोज वायरल हो रही हैं. अपनी नैनी का हाथ पकड़कर वह गाड़ी के पास जाते नजर आए.
कराटे व्हाइट बेल्ट में स्पॉट हुए तैमूर
तैमूर, पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली हो चुके हैं. वह उनसे अब शर्माते नहीं हैं और न ही उन्हें कन्फ्यूजन की निगाहों से देखते हैं. जब भी पैपराजी को तैमूर स्पॉट करते हैं, वह उन्हें हाथ से वेव जरूर करते हैं. तैमूर, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. फरवरी के महीने से ही तैमूर ने वापस स्कूल जाना शुरू किया है. लॉकडाउन के दौरान इन्होंने सभी क्लासेस ऑनलाइन लीं.
करीना कपूर ने निभाया अपना वादा, बिरयानी के बाद बनाया हलवा, देखें वीडियो
स्कूल खुलने के कुछ दिनों तक तैमूर को करीना और सैफ ने ड्रॉप किया. उन्हें लंच पर भी लेकर गए. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज सामने आए थे. तैमूर कराटे सीखने वाले स्टार किड्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. शाहरुख खान के बेटे अबराम खान मार्शल आर्ट्स सीखते हैं. शाहरुख कान की पत्नी गौरी खान अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे अबराम की स्किल्स शेयर करती नजर आती हैं. अबराम के पास मार्शल आर्ट्स में येलो बेल्ट है, जिसे वह अक्सर फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं.
समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा
बेबो के बेटे तैमूर भी कुछ ही दिनों में कराटे में माहिर हो जाएंगे और व्हाइट बेल्ट से ऊपर येलो, ऑरेंज, ग्रीन... बेल्ट हासिल करेंगे. करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस कमर्शियल शूट्स में बिजी हैं. इसके अलावा इनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें करीना कपूर खान, आमिर खान संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.